कोरोना से एक की मौत, नौ नए पाजिटिव
प्रयागराज (ब्यूरो)। वैसे तो कोरोना के लक्षण काफी सामान्य है और सामान्य व्यक्ति में यह आसानी से ठीक हो जा रहा है। अधिकतर मरीज घर पर रहकर इसका इलाज करा रहे हैं। लेकिन गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। अभी तक जितने भी मरीजों की मौत हुई उनमें से 90 फीसदी से अधिक को गंभीर बीमारी थी। 69 सक्रिय मरीज बचे
इस बीच जिले में 69 कोरोना के सक्रिय मरीज बचे हैं। मंगलवार को नौ नए पाजिटिव सामने आए और दस को डिस्चार्ज किया गया है। दो हजार लोगों की जांच की गइ्र्र है। कोरोना की कम जांच होना भी सवाल उठा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से डरने की नही बल्कि होशियार रहने की जरूरत है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी का कहना है कि जिस गंभीर रोगी की मौत हुई है और उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है, ऐसे में यही माना जा रहा है कि उसकी मौत कोरोना से हुई है।