- आर्मी जवान समेत बैंक मैनेजर हुए कोरोना संक्रमितरविवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. दारागंज के रहने वाले बुजुर्ग को हार्ट अटैक होने पर एक दिन पहले एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह वेंटीलेटर पर थे. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. रविवार को मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान 204 नए कोरोना पाजिटिव मिले और 363 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. 6651 लोगोंं की कोरोना जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस दौरान कोरोना संक्रमित होने वालों में हाईकोर्ट बेंच सेक्रेटरी, आर्मी नायक, एनटीपीसी मेजा सुपरवाइजर, हाईकोर्ट के आरओ, एसबीआई बमरौली के डिप्टी मैनेजर और यूनियन बैंक के कर्नलगंज ब्रांच मैनेजर शामिल रहे। प्रयागराज में लगे सर्वाधिक टीकेकोरोना वैक्सीनेशन में रविवार को प्रयागराज में प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक टीके लगाए गए। एक दिन में 58177 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक 7468116 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि 10931 किशोरों, 345 हेल्थ वर्कर्स, 376 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 537 बुजुर्गों को कोरोना टीके की डोज दी गई है।

Posted By: Inextlive