कोरोना संक्रमण मामलों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई. चौबीस घंटे में कुल 386 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 342 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इनमें से महज दो अस्पताल से घर भेजे गए हैं. कुल 7414 लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना से शनिवार को एक मौत भी दर्ज की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। ममफोर्डगंज के रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग को गुरुवार को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे शुगर और किडनी की बीमारी बताई जा रही है। कोरोना पाजिटिव आने के बाद मरीज को एसआरएन रेफर कर दिया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। अब तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेले में 14 संक्रमित चिंहित किए गए हैं।ये मिले कोरोना संक्रमितशनिवार को कोरोना संक्रमित होने वालों में पावर ग्रिड कारपोरेशन इंदिरा भवन के चीफ मैनेजर, सिचाई विभाग के एक्स इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल, एफसीआई के तकनीकी सहायक, इफको के इंजीनियर, रेलवे के सीनियर स्टेनो, शुआट्स के एग्रीकल्चर आफिसर, गंगा गुरुकुलम के टीचर, डॉ। लाल लैब के एलटी, एबीएसए, मेजा के ग्राम विकास अधिकारी, एचडीएफसी के असिस्टेंट मैनेजर और सीएचसी फूलपुर के मेडिकल आफिसर शामिल रहे।110 बेड पर एक मरीज


कोरोना की तीसरी लहर में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। शनिवार को कोटवा एलवन अस्पताल में केवल एक मरीज भर्ती किया गया। फूलपुर का अस्पताल खाली पड़ा रहा। बेली अस्पताल में 18 मरीज भर्ती हैं, जिसमें आठ को शुक्रवार को मेला में पाजिटिव पाए जाने पर भर्ती कराया गया। एक मरीज यहां आक्सीजन सपोर्ट पर है।वैक्सीनेशन में लहरा रहा परचम

पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में वैक्सीनेशन में प्रयागराज का परचम लहरा रहा है। शनिवार को फिर से प्रयागराज प्रदेश में नंबर एक पोजीशन पर रहा। इस दौरान कुल 95848 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। दूसरे नंबर पर हरदोई व तीसरे पर लखीमपुर खीरी रहा। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि कुल 5597 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई है। बूस्टर डोज लेने वालों में 849 हेल्थ वर्कर, 648 फ्रंट लाइन वर्कर और 342 बुजुर्ग शामिल रहे।कोरोना के मामले शनिवार को घट गए हैं। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है। जो लोग मेले में पाजिटिव मिले हैं उनको अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।डॉ। ऋषि सहाय, कोविड माघ मेला नोडल, प्रयागराज

Posted By: Inextlive