- एसटीएफ लखनऊ की टीम व शंकरगढ़

पुलिस द्वारा घेराबंदी कर की गई बरामदगी

- गांजा तस्करी करने वाले गैंग के आधा दर्जन से अधिक गुर्गे भी हुए गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: शंकरगढ़ इलाके में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ टीम ने सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रक में करीब एक करोड़ रुपये का गांजा आम की पेटी में मिला। एक कार, असलहा, नकद रुपये भी तलाशी में मिले हैं। टीम ने सभी को शंकरगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना पुलिस द्वारा सभी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में पुलिस व एसटीएफ को मालूम चला कि वह गांजा लेकर प्रयागराज आ रहे थे।

ट्रक व एक कार भी बरामद

पुलिस द्वारा बताया गया कि गांजा सप्लाई करने वाले गैंग का सरगना प्रतीक सिंह निवासी जौनपुर जनपद के सुजानपुर सरायपडरी है। इसके साथ टीम के जरिए गैंग के जौनपुर के ही प्रदीप सिंह, आनंद यादव, सत्य प्रकाश सरोज, मूलचंद्र यादव, विशाल मौर्या और विनोद यादव भी गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि कुछ दिन पहले एसटीएफ ने कीडगंज से प्रदीप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मिले क्लू के आधार पर लखनऊ टीम के एसआइ शिवनेत्र सिंह, मनोज सिंह की टीम शनिवार को प्रयागराज पहुंची। शंकरगढ़ थाने व चौकी इंचार्ज नारीबारी मनीष त्रिपाठी के साथ टीम घेराबंदी कर गांजा लदे ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस की मानें तो ट्रक के पीछे कुछ युवक स्काíपयो से आ रहे थे। उन्हें भी दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक में आम की पेटियां नजर आई। चेक करने पर आम की इन पेटियों में करीब दस कुंतल गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर एसटीएफ के साथ चौकी प्रभारी व थाने की फोर्स के साथ घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा गया।

कुलदीप तिवारी, थानाध्यक्ष शंकरगढ़

Posted By: Inextlive