जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण नही करने और लापरवाही बरते जाने पर डीएम संजय कुमार खत्री ने तीन लोगों पर कार्रवाई की है. सदर तहसील में रविवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उन्होंने बाबू जगदेव चौरसिया को प्रतिकूल प्रतिष्टि देते हुए दो लेखपाल अंशुमान सिंह और ऋतुराज श्रीवास्तव के खिलाफ प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश् दिए है. मौके पर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी उपस्थित रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौके पर कुल 127 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें राजस्व विभाग की 63 पुलिस विभाग की 16 एवं अन्य की 48 शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। शिकायतकर्ताओं में भुल्लन देवी पत्नी स्व मैकू लाल निवासी तेलियरगंज ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थिंयों की सूची में चिन्हित होने के बावजूद भी आज तक एक भी किश्त न प्राप्त होने की शिकायत की। जिसपर डीएम ने पीओ डूडा को इस सम्बंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से कंधईपुर हरिश्चन्द्र ने अपनी जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत की। ह्रदय नारायण शुक्ल निवासी अलोपीबाग ने पैतृक सम्पती में हिस्सा दिलाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को समाधान दिवस में आये हुए प्रकरणों का समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। मौके पर एडीएम सिटी मदन कुमार व एसडीएम सदर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive