इन थानो में मुकदमा दर्ज नहीं होता
संगत तट पर आबाद होने वाले अस्थायी शहर में हर साल बनाए जाते हैं एक दर्जन थाने
डेढ़ माह तक रहते हैं एक्टिव, होती है सभी रैंक के अफसरों की पोस्टिंग, सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना जिम्मेदारी vinay.ksingh@inext.co.in यह शहर अस्थायी रूप से बसता है। इसकी उम्र करीब डेढ़ महीने होती है। इस पर सामान्य थानों की तरह अफसरों व पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है। लेकिन, इन थानों में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता। इन थानों में तैनात कर्मचारियों का काम सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना होता है। बहुत जरूरी होने पर नियरेस्ट परमानेंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जाती है। यहां तक मेला क्षेत्र में होने वाला सीरियस क्राइम भी यहां दर्ज नहीं होता। किसी की गिरफ्तारी भी यहां से नहीं दिखायी जाती। स्थाई थाने में दर्ज होते हैं मुकदमेमेला क्षेत्र में होने वाली आपराधिक मामलों की शिकायतें स्थाई थानों में दर्ज कराई जाती हैं। मेला अधिकारी एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की शिकायतें एरिया के हिसाब से स्थाई थाने में दर्ज किए जाते हैं। अगर संगम समीप व मेला एंट्री तरफ कोई घटना होती है तो दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया जाता है। वहीं नैनी पुल के शुरूआती साइड है तो कीडगंज थाने में दर्ज होता है। अगर अरैल साइड है तो नैनी थाने व शास्त्री पुल के आसपास है तो झूंसी थाने में शिकायत दर्ज कराई जाती है। ताकि उस मुकदमे की विवेचना पूरी उसी थाने में हो सके। सिर्फ कुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में बनाये गए कोतवाली में केस दर्ज किए जाते हैं। इन थानों पर दर्ज मुकदमों को मेला खत्म होने तक फाइनल किया जाता है। ताकि मामले पेडिंग न रहे।
किस थाने में आएगी कौन सी चौकी थाना परेड चौकी: मिंटो पार्क, एमजी मार्ग, सरस्वती घाट, लाल कोटी, फोर्ट चौराहा थाना कोतवाली चौकी: पुल नंबर दो पश्चिमी, पुल नंबर 3 पश्चिमी, पुल नंबर 4 पश्चिमी, पुल नंबर 5 पश्चिमी, मोरी थाना महाबीर जी चौकी: शंकर विमान मण्डपम, महावीर ब्रिज थाना अक्षयवट चौकी: पाताल पुरी थाना संगम चौकी: संगम नोज, त्रिवेणी ब्रिज, पुल नंबर-1 थाना अरैल चौकी: अरैल घाट सोमेश्वर महादेव थाना प्राचीन गंगा चौकी: छतनाग, अक्षयवट मार्ग पूर्वी थाना खाक चौक चौकी: पुल नंबर एक पूर्वी, समुद्रकूप, त्रिवेणी मार्ग थाना झूंसी चौकी: टीकरमाफी, काली मार्ग, मनसइता थाना कल्पवासी चौकी: पुल नंबर 2 पूर्वी, पुल नंबर 3 पूर्वी, कल्पवासी थाना प्रयागवाल चौकी: पुल नंबर 4 पूर्वी, पुल नंबर 5 पूर्वी, आचार्य बाड़ा, दण्डी बाड़ा, ओल्ड जीटी, शिवाला,रेलवे ब्रिजमहिला थाना
3435
पुलिस के कुल जवान हैं तैनात 2781 नागरिक पुलिस को लगाया है सुरक्षा में 212 महिला पुलिस मेले में हैं तैनात 253 ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल कर रहे यातायात व्यवस्था 45 जल पुलिस घाट पर हैं तैनात 12 थाने हैं माघ मेला क्षेत्र में 36 पुलिस चौकियां हैं 12 थाने के अंडर 92 फायर कर्मी माघ मेले में हैं तैनात 35 एलआईयू कर्मी हैं तैनात 20 स्पेशल टास्क कर्मियों की है तैनाती सिर्फ मेले में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिये अस्थाई थाने व चौकियां बनाई जाती हैं। मेला क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के मुकदमे स्थाई थानों में दर्ज किए जाते हैं। आशुतोष मिश्रा, एसपी मेला