ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले गिरफ्तार
प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार किए गए शातिरों में एक का नाम विनोद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पन है। वह जिले के होलागढ़ एरिया स्थित हुल्लासगंज दहियावां का रहने वाला है। शहनवाज उर्फ साहिल उर्फ मकसूद निवासी बिसहिया थाना हथिगवां एवं दयाशंकर व राजन निवासीगण पूरे कछवा रोड थाना मीरजामुराद वाराणसी, मो। सफर निवासी परेवा नारायण थाना हथिगवां शामिल हैं। मो। सफर शातिर शहनवाज का सगा साला है। यह पांचों मिलकर शहर में वाहनों की चोरियां किया करते थे। खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि दयाशंकर चोरी की गाडिय़ों को बेचने के लिए ग्राहक तलाशता था। शहनवाज पहले यही काम मुंबई में किया करता था। इसके पूर्व भी शहनवाज पकड़ा जा चुका है। वह कैंट और धूमनगंज थाने से भी एक-एक दफा भाग चुका है। यहां से चुराई गई गाडिय़ों को वह बिहार और सोनभद्र में बेचा करते थे। ग्राहक की डिमांड आने के बाद वह गाडिय़ों को चुराते थे। फिर कुछ दिनों तक शहर में ही छिपा दिया करते थे। इसके बाद मौका पाते ही वह बिहार और सोनभद्र पहुंचा देते थे।
प्रति गाड़ी 50 से 60 हजार का सौदा
प्रति गाड़ी का सौदा इनके जरिए 50 से 60 हजार रुपये में किया जाता था। मास्टर की से गाडिय़ों का लॉक खोला करते थे। इनमें शहनवाज और विनोद पर 25-25 हजार रुपये का नाम घोषित था। गैंग के गिरफ्तार इन गुर्गों ने कहा कि चोरी की गाडिय़ों को ज्यादातर वह वाहन स्टैंडों में खड़ी करते थे। क्योंकि यहां पर जल्दी पुलिस गाडिय़ों की चेकिंग करने नहीं आती। कभी-कभार वह गाडिय़ों को रोड किनारे खड़े रहने वाले पॉश एरिया में भी पार्क कर देते थे। इसके बाद गाड़ी का नंबर प्लेट भी चेंज कर देते थे।
इस तरह हुई गिरफ्तारी
पांचों की गिरफ्तारी खुल्दाबाद और एसओजी की सिटी टीम के द्वारा किया गया
बताया गया कि टीम मंगलवार सुबह खुल्दाबाद एरिया में भ्रमण कर रही थी
इस बीच मुखबिर खास से खबर मिली कि वाहन चुराने वाला गैंग आने वाला है
बताए गए हुलिया और शिनाख्त के आधार पर पुलिस इंतजार शुरू कर दी
पांचों जब पहुंचे तो पुलिस देखकर भागने की कोशिश करने लगे
यह देख पुलिस और एसओजी टीम द्वारा उन्हें दौड़ा कर गिरफ्तार किया गया
दिनेश सिंह, एसपी सिटी