शौक पूरा करने के लिए बन गए लुटेरे घर वालों को बताया कि पढऩे आए हैं प्रयागराज

प्रयागराज (ब्यूरो)।उमर 22 की और धंधा लूट का। जी हां, पढऩे लिखने और कैरियर बनाने की उमर में दो दोस्त लूट का धंधा करने लगे। दोनों बाइक से फर्राटा भर कर मोबाइल छीन लेते थे और फरार हो जाते थे। एक लुटेरा बाइक चलाने में इतना माहिर है कि उसे पकड़ पाना मुश्किल। खैर, जार्जटाउन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। दोनों के पास से चोरी के चार मोबाइल और एक अपाचे बाइक बरामद की गई है। इन दोनों ने बकायदा गैंग बना लिया था। पुलिस अब इनके गैंग की तलाश कर रही है।
प्रयागराज आया था पढऩे
चित्रकूट जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के रामघाट गांव का निवासी अनिल सिंह दो वर्ष पहले प्रयाग आया। उसने अपने घरवालों को बताया कि वह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। मगर प्रयाग आते ही उसकी सोहबत बिगड़ गई। उसे एशो आराम की जिंदगी रास आने लगी। वह अपने शौक पूरा करने के लिए लुटेरा बन गया। उसे साथ मिला साउथ मलाका के उपदेश वर्मा का। इसके बाद दोनों मिलकर मोबाइल छीनने लगे।

फर्राटे से बाइक चलाता है उपदेश
उपदेश वर्मा साउथ मलाका का रहने वाला है। पुराने शहर की गलियों में बाइक चलाने में वह माहिर है। एक रोज उपदेश बाइक से अनिल को लेकर जा रहा था। उपदेश के बाइक चलाने के अंदाज से अनिल खुश हो गया। उसने उपदेश को मोबाइल लूटने की अपनी योजना बताई। दोनों ने डन कर लिया। उपेदश बाइक चलाता था और अनिल झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेता था। दोनों का लूट का धंधा चल निकला। उपदेश की उमर 23 साल है, जबकि अनिल की उमर 22 साल है।

दो हजार में बेंच देते थे मोबाइल
अनिल और उपदेश हफ्ते में दो, तीन मोबाइल छीन लेते थे। फिर चोरी के मोबाइल को दो हजार में बेंच लेते थे। जार्जटाउन इलाके में दोनों ने मोबाइल छीनने की एक घटना को अंजाम दिया। मामला हाईप्रोफाइल था। जिस पर पुलिस हरकत में आ गई। दोनों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई। इसके बाद पुलिस दोनों के पीछे लग गई। पुलिस ने रविवार को दोनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चार मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों ने लूट को अंजाम देने के लिए अपाचे बाइक फाफामऊ से चुराई थी।
पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह, दरोगा अमित कुमार, दरोग अमित कुमार चौरसिया, दरोगा आशुतोष सिंह, नंद किशोर, सत्येंद्र कुमार की टीम ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया।

कोट
दोनों सड़क पर बात करते हुए जा रहे लोगों के मोबाइल छीन लेते थे। उपदेश तेजी से बाइक चलाता है। जिसकी वजह से पीछा करने पर भी दोनों पकड़े नहीं जाते थे।
धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive