भोर में घर के पीछे लघुशंका के लिए गए वृद्ध बिहारी लाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सुबह जब परिवार के लोग बिस्तर से उठे तो वह चारपाई पर नहीं था. खोजबीन शुरू किए तो घर के पीछे खून से लथपथ उसकी बॉडी मिली. यह देखते में कोहराम मच गया. सुबह-सुबह रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी व गांव के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों द्वारा इस बात की खबर पुलिस को दी गई. जानकारी होते ही शंकरगढ़ थाने की फोर्स के साथ एसपी यमुनापार मौके पर पहुंचे. छानबीन व पूछताछ के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. परिवार के लोगों द्वारा हत्या की बात कही गई है. पुलिस द्वारा गांव के ही एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शंकरगढ़ एरिया के घोरहा कल्यान का पूरा गांव निवासी बिहारीलाल सात एक बेटे व सात बेटियों सहित पूरे परिवार को खेती किसानी करके पाल रहा था। उम्र के इस पड़ाव पर भी उसके ऊपर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी। मंगलवार रात पूरा परिवार खाना पीना के बाद सो गया। बताते हैं कि वह रोज भोर में ही बिस्तर छोड़ दिया करता था। घर की कुछ महिलाएं भी उठ कर बर्तन चौका में जुट जाती हैं। वृद्ध भोर में घर के पीछे लघुशंका के लिए गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब वह बिस्तर पर नहीं लौटा तो महिलाएं परिवार के अन्य लोगों को जगाईं। सभी उसकी तलाश में जुट गए। इस बीच किसी ने घर के पीछे खून से लथपथ उसकी बॉडी को देखा तो कोहराम मच गया। परिवार वालों ने वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई गई है। इस पर शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

वर्जन मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवक के बारे में भी छानबीन की गई है। अब तक की गई तफ्तीश में मालूम चला है कि हिरासत में लिया गया युवक सिरफिरा किस्म का है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive