पहचान बाद बॉडी को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस मौत वजह स्पष्ट नहींचौफटका के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को वृद्ध की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. बात मालूम चलने पर खुल्दाबाद पलिस मौके पर पहुंची. पास में मिले मोबाइल के जरिए उसकी पहचान रिटायर्ड फार्मासिस्ट चंद्रशेखर शुक्ल 70 के रूप में हुई. उसके घर वालों को सूचना देने के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. खबर मिलते ही परिवार में के लोगों में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कौशाम्बी निवासी चंद्रशेखर शुक्ल स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। विभाग से रिटायर होने के बाद वह धूमनगंज के प्रीतमनगर में मकान बनवा लिए। इसके बाद परिवार सहित वह इस मकान में शिफ्ट हो गए। बताते हैं कि शनिवार सुबह वह बगैर कुछ बताए घर से निकले थे। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटे तो परिवार वाले परेशान हो गए। सभी उनकी तलाश में जुट गए। इस बीच खुल्दाबाद पुलिस को खबर मिली कि चौपटका रेलवे ट्रैक पर वृद्ध की बॉडी पड़ी है। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान की जुगत में लग गई। पुलिस के मुताबिक मिले मोबाइल पर कॉल की गई तो उसके बारे में मालूम चला। घर वालों को खबर मिलने के बाद उनमें कोहराम मच गया। परिवार के पहुंचने पर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। ट्रैक पर क्यों और कैसे पहुंचे व किसी ट्रेन की चपेट में आए यह बातें देर शाम तक मालूम नहीं चल सकी थीं।

Posted By: Inextlive