घूरपुर में ट्रेन की चपेट में आकर वृद्धा और दो बच्चों की मौत
इरादतगंज से जसरा की ओर अप लाइन पर हुई घटना
पुलिस ने मौका मुआयना कर जीआरपी नैनी को दी सूचना यमुनापार इलाके के घूरपुर में शनिवार दोपहर रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला अपने बेटे के दो बच्चों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रेन आती देखकर शोर भी मचाया। लेकिन, तब तक में देर हो चुकी थी। महिला और बच्चों की मौत हो गई।घूरपुर गांव के मोहम्मद हाशिम खान का पुत्र मोहम्मद आमिन सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ यहीं गांव में सास-ससुर के साथ रहती है। हाशिम की एक बेटी की शादी घूरपुर गांव में ही जब्बार के साथ हुई है। उसका घर रेलवे ट्रैक के उस पार है। शनिवार दोपहर हाशिम की पत्नी रहीशुलनिशां (60) बेटे के दो बच्चों पांच साल की अनीसा और ढाई साल के अहमद को लेकर पटरी के दूसरी तरफ बेटी के घर गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे वह बच्चों के साथ घर लौट रही थीं, तभी प्रयागराज से 05159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गुजरी। रहीशुलनिशां ने ट्रेन आने से पहले पटरी पार करने की कोशिश की। लोगों ने देखा तो जल्दबाजी नहीं करने के लिए रोकना भी चाहा। लेकिन, वह बच्चों का हाथ थामे पटरी पर पहुंच गई और तभी ट्रेन आ गई। इरादतगंज से जसरा की ओर अप लाइन पर तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने जीआरपी नैनी को भी सूचना दी। तब तक रहीशुलनिशां की बहू और बेटी भी बिलखते हुए पहुंची। नैनी जीआरपी के चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सऊदी अरब में अमीन को भी घटना की खबर दे दी गई।