- 111 सेन्टर पर 9 फरवरी से शुरू हो रही यूपीआरटीओयू की परीक्षाएं

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश राजíष टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी की ओर से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होगी। यूनिवर्सिटी में दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके पहले कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराने के निर्णय को हरी झंडी मिल गई। दिसंबर सत्र की होने वाली परीक्षाओं के लिए 111 सेंटर्स बनाए गए है।

37 हजार अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

एग्जाम कंट्रोलर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी सेंटर्स के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया गया है। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक होगी। परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 37 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी शुक्रवार यानी 5 फरवरी से अपना एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रयागराज केन्द्र पर सबसे अधिक सेंटर

यूपीआरटीओयू की ओर से आयोजित हो रही परीक्षाओं में सबसे अधिक 21 सेंटर प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र में बनाए गए है। प्रयागराज में ही कैदियों के लिए भी नैनी सेंट्रल जेल में भी सेंटर बनाया गया है। वहीं अन्य जिलों में आगरा में 7, अयोध्या में 8, आजमढ़ में 9, गाजियाबाद में 3, गोरखपुर में 18, झांसी में 5, कानपुर में 7, लखनऊ में 15, वाराणसी में 16, मेरठ में 5 एग्जाम सेंटर बनाया गया है। जबकि बरेली में सिर्फ 2 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित होगी।

Posted By: Inextlive