- 5 सितंबर 2020 में जारी हुआ था विज्ञापन, पहले हो चुके है ऑन लाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी में सीधी भर्ती के तहत होने वाले लंबित भर्तियों

के निस्तारण में तेजी दिखाना शुरू कर दिया है। इसके लिए आयोग की ओर से 1 जुलाई से इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू होगी। वहीं जिन पदों के लिए पहले ऑन लाइन आवेदन किए गए थे। उन्हें अपने सभी डाक्यूमेंट को ऑफलाइन आयोग को भेजना होगा। आफलाइन आवेदन का प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है।

स्पीड पोस्ट या स्वयं जमा करें आवेदन

सीधी भर्ती के तहत आयोग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवाएं के अंतर्गत चिकित्साधिकारी एलोपैथ सामान्य चयन की भर्ती का विज्ञापन पांच सितंबर 2020 को निकला था। इसमें आनलाइन आवेदन करने अभ्यर्थियों को आफ लाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट या आयोग में स्वयं आकर फिजिकल रूप से ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

लेक्चरर इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल का इंटरव्यू 9 को

यूपीपीएससी की ओर से प्राविधिक शिक्षा विभाग में लेक्चरर इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल के तीन पदों के लिए इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी है। आयोग की ओर से तीन पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 9 जुलाई को पूरी की जाएगी।

Posted By: Inextlive