सीयूजी नंबर उठाना अपनी आदत में लाएं अधिकारी
प्रयागराज ब्यूरो । अधिकारियों के सीयूजी नंबर नहीं उठाने की आदत से सभी परिचित हैं। यह बात शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक में खुलकर सामने आ गई। जब जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से हर हाल में अपना सीयूजी नंबर उठाने के निर्देश दिए। कहा कि जन प्रतिनिधियों की कॉल जरूर रिसीव करें। अगर कहीं व्यस्त हैं तो कॉल बैक अवश्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अगर हमारा नंबर सेव नही है तो उसे मोबाइल फोन पर सेव कर लें। समिति ने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों के साथ आम जनता की कॉल भी रिसीव करें। वह भी अधिकारियों की प्राथमिकताओं में शामिल है।
पढ़ाया प्रोटोकाल का पाठ
सर्किट हाउस में शुक्रवार दोपहर समिति के सभापति एमएलसी विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया। एडीएम सिटी प्रयागराज मदन कुमार व फतेहपुर डीएम श्रुति ने अधिकारियों को बताया कि जनप्रतिनिधियों के प्रति शिष्टाचार का पालन करना उनका कर्तव्य है। यह शासनादेश है जिसमें मुख्य सचिव का प्रोटोकाल भी दो पायदान नीचे है। कमेटी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्र का जवाब शीर्ष प्राथमिकता पर दें। डीएम जनप्रतिनिधियों की मासिक बैठक कराएं। समिति के अध्यक्ष ने सदस्यों से नियमित समन्वय की स्थिति, सुविधाएं दिए जाने तथा शिकायतों के निस्तारण के बारे में सवाल भी किया। निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर अनुपालन कराएं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के संचालन में और बेहतर कदम उठाएं। बैठक में कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, सीडीओ गौरव कुमार, पीडीए उपाध्यक्ष अरङ्क्षवद ङ्क्षसह चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, डीडीओ भोलनाथ कनौजिया, पीडी एके मौर्य मौजूद रहे।
जन प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
बैठक में समिति में शामिल जन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए, जो इस प्रकार हैं-
- महाकुंभ 2025 में देश भर के सांसदों, विधायकों, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों, नगर निकायों के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुखों, पार्षदों व प्रधानों को आमंत्रित करें।
- समिति के सदस्य एमएलसी पवन ङ्क्षसह चौहान (सीतापुर) ने कहा कि गंगा और यमुना के किनारे फ्लावङ्क्षरग के लिए पैच में पौधारोपण कराएं।
- महाकुंभ में श्रीअन्न के व्यंजनों के स्टाल लगवाएं। पंचस्तरीय बागवानी कराएं।
- विलुप्त होती नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ट्रंच, चेकडैम बनवाएं, सिल्ट सफाई कराएं।
- कौशल विकास योजना में पिछड़े दोनों जिलों के लिए 600 से ज्यादा एजेंसियों के नाम सुझाए गए।
- बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों को मोटिवेट करने तथाच्बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर देने को कहा। - एमएलसी महाराज ङ्क्षसह (बरेली) ने हर घर नल से जल योजना में गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने को कहा।
- एमएलसी डा.केपी श्रीवास्तव (प्रयागराज), अशोक अग्रवाल (हरदोई), सत्यपाल ङ्क्षसह सैनी (मुरादाबाद) ने नदियों, तालाबों के किनारे पौधारोपण कराने के सुझाव दिए।
समिति ने शुक्रवार सुबह सबसे पहले संगम स्नान किया। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर तथा अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया। आनंद भवन, आजाद पार्क, भरद्वाज आश्रम व राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण किया। आजाद पार्क के गेट पर रंग-रोगन तथा भरद्वाज आश्रम के जीर्णोद्धार पर जोर दिया। संग्रहालय में रखी प्रतिमाओं की जानकारी के लिए पट्टिका लगवाने को कहा। कहा कि गंगा आरती स्थल पर मोबाइल मंच व छतदार आर्च बनाएं।