लापरवाही पर नपे अधिकारी, डीएम ने दिखाई सख्ती
प्रयागराज ब्यूरो । कार्य में लापरवाही बरतना तमाम अधिकारियों को भारी पड़ गया। शुक्रवार को संगम सभागार में आयोजित कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों/उपलब्धियों की समीक्षा बैठक मं डीएम संजय कुमार खत्री ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने का आदेश दिया। बैठक में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, नगर निकाय, विद्युत विभाग, खनन विभाग, मण्डी परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की राजस्व प्राप्तियों/उपलब्धियों एवं प्रवर्तन कार्रवाई की की। उन्होंने कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर अधिशाषी अधिकारी-हण्डिया, मण्डी सचिव-लेडियारी मण्डी, मण्डी सचिव-सिरसा को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं इनका वेतन रोकने के लिए कहा है। लक्ष्यपूर्ति न होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत-कल्याणी देवी से भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है।अभियान चलाकर की जाए वसूली
डीएम ने वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर सेक्टर-1 की लक्ष्य के सापेक्ष माह की उपलब्धि कम होने पर सुधार लाने के लिए कहा एवं सेक्टर-1 में विभाग के द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर माह के लक्ष्य के सापेक्ष माह की शत- प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने उपनिबंधक-द्वितीय को राजस्व संग्रह में वृद्धि करने एवं मेजा तहसील में प्रवर्तन की कार्रवाई में सुधार के लिए कहा है। अपने लक्ष्य को ध्यान रखें अधिकारीडीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है, उनके निस्तारण के लिए क्यूआरटी टीम बनाकर कार्यवाही सुनिश्चि की जाये। डीएम ने वाणिज्यकर विभाग, आबकारी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के साथ-साथ आरसी वसूली में भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर वसूली करने का निर्देश दिया है। मण्डी समितियों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर डीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर डीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, उपडीएमगण सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।