'जलभराव होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार'
- महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अटाला एरिया का किया निरीक्षण
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर, दरियाबाद व मिनहाजपुर चर्च कंपाउंड का सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने निरीक्षण किया। तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने वाला रास्ता छतिग्रस्त पाया गया व केंद्र के बाहर स्थित मार्ग गंदगी से भरा पाया गया। दरियाबाद प्राथमिक केंद्र काफी अंदर सकरी गली में स्थित है काफी पुराना भवन होने के कारण छत से पानी का रिसाव होता पाया गया। मिनहाजपुर चर्च कम्पाउंड स्वस्थ केंद्र दो कमरो का है जो काफी छोटा है व 14 कर्मचारी कार्यरत है। सभी स्थानों पर समुचित मात्रा मे दवाईया उपलब्ध पाई गई। महापौर द्वारा समुचित सफाई रखने का निर्देश दिया। कूड़े से पटा था नाला, सफाई का निर्देशतत्पश्चात अटाला व नूरुलाह रोड स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। अटाला नाले पर स्थित सभी पुलिया के नीचे का भाग कूड़े से पटा पाया गया जिस कारण पानी का बहाव अवरुद्ध था,नाला गन्दगी से पटा पाया गया। संबंधित अभियंताओ को निर्देश दिए गए की तत्काल नाला की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाय। वर्षा होने पर यदि क्षेत्र मे जलभराव हुआ तो अभियंतागण जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर पार्षद मोइन उद्दीन, पार्षद फजल खान, पार्षद साहिल अरोरा, मण्डल अध्यक्ष चौक भाजपा दिनेश विश्वकर्मा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, मंडल महामंत्री शम्भू शरण श्रीवास्तव, कुलदीप केसरवानी, सुमित सिंह बाघी, हर्ष केसरी, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।