स्वस्थ्य परम्परा और शांत वातावरण के लिए संवाद स्थापित करने का आग्रह


प्रयागराज ब्यूरो ।एनसीआरएमयू मिनिस्ट्रियल ब्रांच की डीआरएम आफिस की एक समस्या निवारण सम्बन्धित बैठक लंच टाइम में यूनियन ऑफिस में हुई। इसमें कर्मचारियों से संबंधित तमाम मांगों को रखा गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्याओं का त्वरितगति से निदान नहीं किया गया तो यूनियन संघर्ष को बाध्य होगी। शाखामन्त्री नागेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कुछ एक अधिकारी ऐसे हैं जो यूनियन के पदाधिकारियों का फोन नहीं उठाते हैं और न ही ह्वाट्सऐप का जवाब देते हैं। इसके कारण समस्यायें बढ़ती हैं और टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है। उनसे अपील की गई कि स्वस्थ्य परम्परा और शांत वातावरण के लिए संवाद स्थापित किया जाय। अध्यक्षता एसके सिंह ने व संचालन नागेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। बृजेश कुमार, अरविन्द पाण्डेय, दीपक सिंह, वेद प्रकाश, अल्का देवी, बिपिन कुमार मिश्रा, आनन्दी देवी, वैभव सक्सेना, जितेन्द्र, एपी शुक्ला, नितेश, अविनाश, पुष्पा देवी, शोभा, महेश चन्द्र कुलदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।कर्मचारियों की मांगेंसंकल्प सभागार में सिटिंग अरेंजमेंट पूर्व की भॉति कराया जायकर्मचारियों के लिए पंखे की व्यवस्था के साथ साथ इसे पूरे हाल में लगाया जाय ताकि पावर सप्लाई ब्रेक होने पर व्यवधान न होमहिला शौचालयों को तत्काल चालू कराया जायकैंपस में गड्ढों को भरकर ग्राउंड समतल कराया जाय
कैण्टीन के पास फायर सेफ्टी पाइप को ढका जायकैण्टीन सहित पीए सेल, गोपनीय सेल, यूनियन सेल, खान पान प्रकोष्ठ, भण्डार शाखा, आपरेटिंग, राजभाषा, इंजीनियरिंग बजट आदि को वातानुकूलित किया जायमहिलाओं के चेंजिंगरूम में सुविधाओं को दुरुस्त किया जाय

Posted By: Inextlive