कोरोना से जंग लड़ने रोड पर उतरे अफसर
शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस में आईजी रेंज व डीआईजी/ एसएसपी ने लोगों को किया अवेयर
PRAYAGRAJ: बढ़ते कोरोना केस के कदम में बेडि़यां डालने की कसरत पुलिस अफसरों ने शुरू कर दी है। एक मर्तबा फिर कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस रोड पर उतर पड़ी है। लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने के लिए प्रेरित जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार रात शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस में अधिकारी सड़क पर पैदल मार्च किए। इसमें आईजी रेंज कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी शामिल रहे। पैदल मार्च कर किया अवेयरअधिकारियों के साथ शहर के कुछ सम्भ्रांत लोग भी पब्लिक को अवेयर करते रहे। आईजी द्वारा लोगों को हिदायत दी गई कि वे कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप को गंभीरता से समझें। इससे खुद बचें और अपनों को भी सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का लगाना बेहद जरूर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार के निर्देश पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लोगों को चाहिए कि वे खुद भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हों और इसे लगवाएं। डीआईजी/ एसएसपी ने कोरोना को मात देने में पब्लिक से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि व्यापारी के साथ समाज के हर तपके को इस लड़ाई में एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। जिंदगी को अनमोल बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के सुरक्षित रहने पर रुपये कभी भी कमाए जा सकते हैं। इस लिए रुपयों से जरूरी है कि लोग खुद कोरोना से अपनी व अपने परिवार और दोस्तों की जिंदगी को सोशल डिस्टेंस व मास्क और सेनेटाइरज का प्रयोग कर सुरक्षित रहें।