निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नगर निगम के अवर अभियंता पर गिरी गाजबाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण करके नगर आयुक्त ने वेतन रोकने का दिए निर्देशजिन इलाकों से निकल चुका है बाढ़ का पानी वहां फागिंग और सफाई पर दिए जोरबेसमेंट में भरे हुए पानी को मोटर से निकालने की अफसरों को दिए हिदायत


प्रयागराज ब्यूरो । का जल स्तर कम होने लगा है। कई इलाकों व मोहल्लों से पानी तेजी के साथ निकल चुका है। ऐसे कई इलाकों का शुक्रवार को नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब रहे अवर अभियंता एसके मिश्र के वेतन को रोकने के निर्देश दिए हैं। उनकी गैर मौजूदगी पर नगर आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को भी उन्होंने दूर करने के भी निर्देश दिए हैं।हालातों का लिया जायजा
सबसे पहले छोटा बघाड़ा, पत्रकार कालोनी, करेली कछार, अशोक नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचे। वहां बाढ़ के हालात का वह जायजा लिए। पाया गया कि गंगा आका पानी तेजी के साथ घट रहा है। पानी के घटने से उन मोहल्लों में कीचड़ और गंदगी का अंबार पाया गया है। जिसे नगर आयुक्त के द्वारा साफ कराने के निर्देश मातहतों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनके भवन के बेसमेंट तक में पानी भर गया है। ऐसी स्थिति में मशीन लगाकर इस बेसमेंट का पानी निकाला जाय। साथ ही गलियों व नालियों की सफाई के साथ चूना का भी छिड़काव किया गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा किए जा रहे निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता एसके मिश्र नदारत रहे। यह बात नगर आयुक्त को नागवार गुजरी। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देश किया वह अवर अभियंता का वेतन रोक दें। बाढ़ क्षेत्रों में संभावित बीमारी से बचने के लिए लोगों को भी सतर्कता का पाठ पढ़ाया गया। फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव पर भी उन्होंने जोर दिया।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारियों को उन क्षेत्रों में सफाई सहित फागिंग कराने के निर्देश दिए गए है।चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive