छापेमारी का व्यापारियों ने किया विरोध-
प्रयागराज ब्यूरो । राज्य कर की विभिन्न टीमों ने मंडल में 74 स्थानों पर छापेमारी कर जांच की। इस दौरान टीम को विभिन्न प्रतिष्ठानों से 2.45 करोड़ की कर चोरी सामने आई। जिसके बाद उन्होंने विभिन्न अभिलेखों को साथ लेकर वापस लौट आई। इसके विरोध में लगातार व्यापारी विरोध करते रहे। टीमों ने चौक संजय मार्केट, नकास कोहना, खुल्दाबाद, रौशनबाग समेत कई स्थानों छापेमारी की। वहीं संजय मार्केट और नखास कोहना के व्यापारियों ने छापेमारी का विरोध कर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद टीमों को वापस लौटना पड़ा।
इस दौरान एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी हरीराम चौरसिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ज्वाइंट कमिश्नर मोनू त्रिपाठी व राजकुमार ने बताया कि एसआईबी की विभिन्न टीमों ने प्रयागराज में 23, प्रतापगढ़ में 12, फतेहपुर में 29 व कौशांबी में दस स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लाव लश्कर लेकर पहुंचे, हुई नोकझोक
रविवार सुबह जीएसटी विभाग का सचल दल संजय मार्केट पहुंचा था। यहां पर अलमास ज्वैलर्स पर छापेमारी हो रही थी तभी प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई को लेकर टीम और व्यापारमंडल अध्यक्ष के बीच बहस और तीखी नोकझोंक भी हुई। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने बताया कि जिस तरह टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। वह बिलकुल गलत है। इस तरह की कार्रवाई को संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि डरने की जरूरत नही है। यह समय व्यापारियों के लिए लडऩे का है। रक्षामंत्री से मुलाकात कर राहत मांगीछापेमारी के विरोध में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर कार्रवाई मं हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने व्यापारियों की समस्या से आवगत कराते हुए कहा कि जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारी दुकानें खोलने से डर रहे हैं। कर चोरी के मामलों में जांच कर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। इस पर रक्षामंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है।घेराव कर सौपेंगे ज्ञापन
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहेल अहमद ने बताया कि छापेमारी के विरोध में सोमवार को व्यापारी सिविल लाइंस में एकत्र होकर इंद्राभवन काविरोध कर एडिशनल कमिश्नर सेल टैक्स को ज्ञापन सौपेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सुशील खरबंदा, राणा चावला ने बताया कि अब इसका विरोध करने का वक्त आ गया है। संगठन ने समस्त व्यापारियों से सुबह सिविल लाइंस एकत्र होने की अपील की है।