पास्को एक्ट व रेप से सम्बंधित लंबित विवेचनाओं को लेकर लगाई गई फटकारआईटीएसएसओ पोर्टल पर महिलाओं से जुड़े दो महीने से लंबित हैं डेढ़ दर्जन केसक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: महिलाओं से सम्बंधित अपराध की विवेचना में जांच अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. पास्को एक्ट एवं रेप के डेढ़ दर्जन से अधिक केस दो महीने से पेडिंग हैं. इन मामलों की हुई समीक्षा बैठक में रविवार को अफसरों की भृकुटी तनी रही. लंबित विवेचनाओं को लेकर अफसरों द्वारा विवेचकों को फटकार लगाई गई. पंद्रह दिनों के अंदर विवेचनाओं को पूर्ण करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस लाइंस त्रिवेणी सभागार में यह समीक्षा बैठक हुई। आईटीएसएसओ पोर्टल पर दर्ज पास्को एक्ट एवं रेप से सम्बंधित करीब बीस मामलों की विवेचना दो महीने से लंबित पाई गई। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन व पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चंद्र मौजूद रहे। लंबित विवेचनाओं से सबसे ज्यादा रेप से जुड़े मामले सामने आए। समीक्षा बैठक में मौजूद विवेचकों विवेचनाओं के लंबित होने का कारण पूछा गया। संतोष जनक जवाब नहीं मिल पाने पर अधिकारियों द्वारा विवेचकों को जमकर फटकार लगाई गई। विवेचनाओं से जुड़े विवेचकों को केस की विवेचना को पूर्ण करने के लिए पंद्रह दिन की मोहलत दी गई है। इस समयावधि में विवेचना को पूर्ण करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि इन मामलों की विवेचना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। विवेचना में किसी तरह की लापरवाही या खामी पाए जाने पर सम्बंधित विवेचक को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।


आईटीएसएसओ पोर्टल से जुड़ी लंबित विवेचनाओं को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में विवेचनाओं के लंबित होने के कारणों पर भी विमर्श किया गया है। विवेचना पूर्ण करने के लिए एक निश्चित डेट फिक्स की गई है। इसके बाद विवेचकों पर कार्रवाई की जाएगी।सतीशचंद्र, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध

Posted By: Inextlive