रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेजके छात्र संसद कन्या भारती एवं शिशु भारती के प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री अध्यक्ष तथा मंत्रिमंडल एवं सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हुआ. शपथ ग्रहण समारोह स्कूल की ओर से अनंत विभूषित 1008 कृपालु जी महाराज के आश्रम मनगढ़ के आध्यात्मिक परिसर भक्ति धाम में संपन्न हुआ. व्यवस्थापक स्वामी जितेंद्र जी एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम की शुरुआत शिशु भारती के अध्यक्ष समर्थ पांडे, मंत्री जयदित्य सिंह, सेनापति वीर सिंह को शपथ दिलाने से हुई। इसके बाद कन्या भारती की प्रधानमंत्री आयुषी सिंह, उप प्रधानमंत्री रिया मौर्य, अनुशासन प्रमुख सुजाता, उप अनुशासन प्रमुख नम्रता सिंह तथा छात्र संसद के प्रधान मंत्री पीयूष तिवारी, उप प्रधानमंत्री विवेक पाल, सेनापति सर्वेश मिश्र, अनुशासन मंत्री चंद्र दत्त तिवारी सहित समस्त पदाधिकारियों तथा सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की छात्राओं ने म्युजिक टीचर मनोज गुप्ता के निर्देशन में गीत शपथ लेना तो सरल है पर निभाना ही कठिन है की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सांसद भैया/ बहनों को उनके जिम्मेदारियों का निर्वहन सुचारू रूप से हो सके ऐसी प्रेरणात्मक बातें बताई। संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया। प्रस्ताविकी मान सिंह यादव ने रखी। रमेश चंद्र मिश्रा, शैलेश सिंह यादव एवं संतोष कुमार तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा।

Posted By: Inextlive