विधान सभा चुनाव 2022 के लिए जिले की दस विधान सभाओं प्रेक्षक तैनात किए गए. चुनाव आयोग द्वारा आईएएस अफसर को ही प्रेक्षक बनाया गया है. कहा गया है कि सभी प्रेक्षक अपने तैनाती वाले विधान में चुनाव को लेकर चल रहे कार्यों पर नजर रखें. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विधान सभाओं में तैनात प्रेक्षकों की लिस्ट चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी की गई। इस पर गौर करें तो फाफामऊ विधान सभा में आईएएस अफसर गिरीश शर्मा, सोरांव विधान सभा में किरन एच कुलकर्णी, फूलपुर में विनोद कुमार और प्रतापपुर में मैरी लक्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह हंडिया विधान सभा में आईएएस डायफोडे सागर दत्तात्रेय, मेजा में अजय कटेरिया, करछना में कैलाश वानखेड़े, इलाहाबाद साउथ में सोहन लाल शर्मा और बारा में डॉ। संजय जेड्राज कोलटे और कोरांव विधान सभा में आईएएस अफसर डॉ। शालीन को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज हर्ष देव पांडेय ने कहा कि सर्किट हाउस में पर्यवेक्षकों से मिलने का एक समय निर्धारित है।

Posted By: Inextlive