प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री ने बुधवार को नवीन मण्डी स्थित वेअर हाउस एवं आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही मतदान की तैयारियों सहित मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया. डीएम ने मतणगना के लिए की गयी तैयारियों को मानचित्र के द्वारा बताया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया है कि जो भी कमियां है दो दिन में दुरूस्त करा ली जाये. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. कहा कि जो भी मतदान के कार्य में मण्डी में ड्यूटी लगायी गयी है उसके लिए पास जारी करने के निर्देश दिये है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रतापपुर एवं फाफामऊ के प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में पूरक रैडमाइजेशन सोमवार को किया गया था, जिसका द्वितीय रैडमाइजेशन का कार्य संगम सभागार में बुधवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें जानकारी देने के साथ जनप्रतिनिधियों की सहमति से फाइनल किया गया। मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय उपस्थित रहे।
मतदान की दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर वुमेन टीचर्स एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित कार्यकम मेंं मतदान की अपील की। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान के तहत वहां पर उपस्थित लोगो को शपथ दिलायी तथा लोगो को वोट देने के लिए जागरूक किया। रवि इलाहाबादी ने फिल्म के कई एक्टरों की आवाज में लोगो से वोटिंग करने की अपील किया। कार्यक्रम में महिला टीचर्स सहित महिलाएं उपस्थित रही।

बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फाफामऊ के प्रेक्षक गिरीष शर्मा ने बुधवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट व सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया कि समस्त बूथों पर सुविधाएं चाक चोबंद कर ली जाएं। बूथ पर बृद्धजन एवं दिव्यांगजन आदि जाये तो उनको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रेक्षक ने बताया कि वोटर लिस्ट का 100 प्रतिशत वितरण घर-घर जाकर किया जाए। फाफामऊ में कुल 21 प्रत्यासी है। इसलिए सभी बूथो पर दो बैलेट यूनिट जानी है, ऐसी स्थिति में सभी पूर्व से प्रशिक्षित हो जाएं।

अशोक नगर दुर्गा पार्क में हुआ आयोजन
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, कुटुंब वेलफेयर फाउंडेशन, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन, इनरव्हील क्लब ऑफ ईस्ट के संयुक्त प्रयास से बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन अशोक नगर दुर्गापूजा पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम सिटी मदन कुमार व एसीएम प्रथम उपस्थित रहे। संचालन लालू मित्तल ने किया। एडीएम सिटी ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की तो एसीएम प्रथम ने कहा कि सारे व्यापारी अपने ग्राहकों को मतदान जागरूकता का लोगो पैकेट पर लगा कर देंगे ताकि घर-घर तक 27 फरवरी मतदान दिवस की जागरूकता पहुंच सके।

Posted By: Inextlive