महिलाओं की जनभागीदारी से पूरे होंगे उद्देश्य
प्रयागराज ब्यूरो ।बच्चों को सही शिक्षा और पोषण के द्वारा ही आगे बढ़ाया जा सकता है। सुपोषित भारत, साक्षऱ भारत, सशक्त भारत का माहव्यापी अभियान देश की जनता को कुपोषण से बचाव के उपाय, सावधानियां और संतुलित आहार की जानकारी दे रहा है। यह बात सांसद केशरी देवी पटेल ने गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा महिला सेवा सदन डिग्री कालेज प्रयागराज में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि इस पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों-गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है।
घरों के पास जमा न होने दें पानी
प्रभारी चिकित्साधिकारी आपदा संक्रामक रोग नियंत्रण डॉ संजय बरनवाल ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास जल जमाव न होने दें। कार्यक्रम को सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन सिविल डिफेंस अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ लालजी, यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला सेवा सदन डिग्री कालेज की प्राचार्य डॉ अमिता शुक्ला ने राजभाषा हिन्दी दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि हिन्दी जन जन की भाषा है। सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए हिन्दी को आगे बढ़ाना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषण की।
लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता
कार्यक्रम के दौरान पोषण पर निबन्ध, नारा लेखन तथा पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा ब्यूरो के राम मूरत द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन कर कुल 25 विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जागृति सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्थान प्रयागराज द्वारा संदेशमूलक नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख फूलपुर विपेन्द्र पटेल, संजय वर्मा प्रो पार्वती सिंह आदि उपस्थित रहीं।