आतंकवाद विरोध दिवस पर सरकारी कार्यालयों के साथ कॉलेजेज में दिलाई गई शपथ

आतंकवाद विरोध दिवस पर शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों के साथ हॉयर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में अफसरों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। रेलवे से लेकर पुलिस विभाग और इलाहाबाद में फिजिकल और आनलाइन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

शांति व मानवता का संदेश दिया

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक प्रो रामेंद्र कुमार सिंह व डीएसडब्लू प्रो। केपी सिंह ने शपथ प्रोग्राम में अपने विचार रखे। प्रो संतोष भदौरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डॉ चितरंजन कुमार ने किया। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एनएसएस की ओर से शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने सभी टीचर्स व स्वयं सेविकाओं को शपथ ग्रहण करवाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ। राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि सभी देशवासी संकल्प लें, कि अहिंसा का मार्ग चुनकर हिंसा का विरोध करें। संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ चित्रा चौरसिया ने किया।

पुलिस अफसरों ने दिलाई शपथ

आतंकवाद विरोध दिवस पर एडीजी, आईजी और डीआईजी-एसएसपी कार्यालय में शपथ प्रोग्राम आयोजित किया गया। रेलवे में आनलाइन प्रोग्राम आयोजित किया गया और ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने फिजिकली शपथ ली।

कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की। आनंद भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जहां कांग्रेस के नेताओं ने पुष्पांजलि अíपत की। इस मौके पर सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी समेत अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानतंत्री राजीव गांधी ने देश में सूचना व प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। जिलाध्यक्ष अरूण तिवारी, सुरेश यादव, महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर, संजय तिवारी, किशोर वाष्र्णेय, मुकुंद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive