भव्यता के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर हुआ माल्यापर्ण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव तथा काकोरी स्टेशन एक्शन कार्यक्रम सोमवार को भव्य रूप से आयोजित हुआ। मुख्य आयोजन अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में हुआ। जिसमें मुख्य रूप से मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, मण्डलायुक्त संजय गोयल, आईजी केपी सिंह, डीएम संजय कुमार खत्री, डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त रवि रंजन, सीडीओ शिपू गिरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य अमर शहीदों को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपर्ण करने हुई।

फ्रीडम फाइटर्स का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचे फ्रीडम फाइटर्स और उनके आश्रितों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले तथा देश के लिए समíपत अमर शहीदों से हम सभी प्रेरणा लेते हुए देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने एवं विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी ने भी अपने विचार रखे। कमिश्नर संजय गोयल ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी यह प्रण ले कि अपनी आजादी को अक्षुण्य बनाये रखेंगे। आईजी केपी सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखे। डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम अमर शहीदों के बलिदानों को स्मरण दिलाने वाला है। उन्होंने कहा कि वीर बलिदानियों ने देश के लिए जो सपना सजोया था, उसको साकार करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। जिसमें गवर्नर आनंदी बेन पटेल एवं सीएम योगी आदित्यनाथ का लोगों ने संबोधन सुना।

Posted By: Inextlive