पवनपुत्र बजरंगबली के प्राकट्योत्सव के अवसर पर संगम नगरी बुधवार को हनुमान मय रहा. प्राकट्योत्सव के अवसर पर सिटी के हनुमान मंदिर में विशेष पूजन और श्रृंगार हुआ. इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. जहां सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए पहुंचने लगी. इस अवसर पर संगम स्थित बंधवा हनुमान मंदिर सिटी के साथ ही आस-पास के एरिया से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते रहे. शाम को हनुमान जी का फूलों और फलों के साथ ही आभूषणों से श्रृंगार किया गया. इस मौके पर बाघम्बरी गद्दी मठ के महंत बलवीर गिरी ने विधि विधान से हनुमान जी की पूजा की और आरती की. इसके बाद भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक मंदिर में दर्शन को पहुंचती रही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हनुमान जयंती के मौके पर श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से परम्परा के अनुसार हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गई। कमेटी के महामंत्री गोपालबाबू जयसवाल ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत भारद्वाज मुनि आश्रम से हुई। जो आनंद भवन के सामने से होते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चौराहा से लक्ष्मी चौराहा, कचहरी, मनमोहन चौराहा होते हुए रामलीला कमेटी पहुंच का समाप्त हुई। इसके पहले शोभायात्रा की शुरुआत के समय कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री गोपालबाबू जयसवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी ने, महेश चन्द्र गुप्ता, विनोद केसरवानी ने भगवान की आरती की। दल का नेतृत्व राकेश चौरसिया, संजय गुप्ता ने किया। शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भगवान का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता रहा। हनुमान जयंती के अवसर पर दारागंज स्थित जिम में हनुमत आराधना व गदा नृत्य हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बताशमंडी स्थित त्रिपौलिया हनुमान मंदिर से भी प्रभात फेरी निकाली गई। जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान चौक व बताशामंडी से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में भी हनुमान जयंती पर भव्य श्रृंगार हुआ।

Posted By: Inextlive