नर्स ने दिखाई दिलेरी पकड़े गए टप्पेबाज
मेरठ से आकर रुके थे शाहगंज के एक होटल में, नर्स को झांसा देकर ज्वैलरी पर किया हाथ साफ
PRAYAGRAJ: हॉस्पिटल जा रही कैंट एरिया राजापुर की नर्स सीमा को मंगलवार सुबह ट्रैफिक चौराहे के पास मिले टप्पे बाज खुद को पहुंचा हुआ फकीर बताने लगे। इस बीच एक ने नर्स से कहा तुम्हारे घर में कुछ अनिष्ठ होने वाला है। नर्स डर गई और बोली बाबा फिर हम क्या करें। शातिरों ने जवाब दिया सारी ज्वैलरी उतारकर बैग में रख दो। सीमा ने वैसा ही किया। इसके बाद शातिरों कुछ बुदबुदाया और बोले बैग हमें दो तुम 50 कदम पीछे चलो। सीमा जैसे ही कुछ कदम पीछे गई शातिर उसका बैग लेकर भागने लगे। यह देख शोर मचाते हुए सीमा ने एक शातिर को दबोच लिया। बैग लेकर भागे दो शातिरतब तक उसकी आवाज सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने दो शातिरों को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि पकड़े गए दोनों शातिरों के दो साथी बैग लेकर भाग निकले। पकड़े गए टप्पेबाजों की पब्लिक ने जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। एसपी क्राइम ने कहा कि पूछताछ में एक ने अपना नाम वसीम पुत्र सकूर अहमद व दूसरा रुख्सार बताया। दोनों मेरठ जिले के बहसवा थाना क्षेत्र स्थित सैपुर फिरोजपुर के रहने वाले हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह भागे हुए दो दोस्तों के साथ 26 जून को लखीमपुर खीरी के गोला पहुंचे। वहां से रायबरेली होते हुए यहां आए थे। कैंट पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।