रिटेन में दे मेहमानों की संख्या, फिर होगी बुकिंग
नवम्बर से शुरू हो रहा है शादियों का सीजन, अभी से होने लगी लॉन, बैंक्वेट हॉल की बुकिंग
गेस्ट हाउस संचालक बरत रहे पूरा एहतियात prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना की संभावित थर्ड वेव को लेकर भले ही लोग चिंतित है। लेकिन नवंबर में शुरू हो रहे शादियों के सीजन को लेकर बैंक्वेट हॉल, मैरिज लॉन, होटल, सार्वजनिक पब्लिक प्लेस की सशर्त एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। ऐसे में इस बार नवम्बर और दिसंबर में रिकार्ड शादियां होने की संभावना है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अप्रैल, मई और जून में कोरोना की सेकेंड वेव के कारण शादियों की डेट कैंसिल होना है। ऐसे में शादियों की नई डेट रखने वाली फैमली शादियों की तैयारियों में अभी से जुट गई है। जिससे मौके पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। कस्टमर से रिटेन में ले रहे मेहमानों की संख्याकोरोना के सेकेंड वेव के दौरान बड़ी संख्या में शादियों कैंसिल हुई थी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था कि सरकार की ओर से पहले लॉकडाउन और फिर शादियों में मेहमानों लिमिटेड संख्या। सरकार की ओर से शादियों में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति दी गई थी। साथ ही दिन में शादियों के आयोजन का निर्देश था। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घर की शादियों को नवम्बर और दिसंबर की लगन के लिए पोस्टपोन कर दिया था। कुछ लोगों ने गेस्ट हाउस संचालकों से भी विवाद किया था। ऐसे में थर्ड वेव की संभावना को देखते हुए गेस्ट हाउस संचालक बुकिंग कराने आने वाले कस्टमर्स से बुकिंग के पहले एडवांस में रिटेन में मेहमानों की संख्या ले ले रहे हैं।
नहीं बढ़ी है मेहमानों की संख्या गेस्ट हाउस संचालकों ने बताया कि सरकार की ओर से हर क्षेत्र में रिलैक्स दिया गया है। स्कूल, कालेज से लेकर कोचिंग आदि का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन गेस्ट हाउस संचालकों को अभी तक कोई रिलैक्स नहीं दिया गया है। अभी भी शादी आदि समारोह में अधिकतम लिमिट 50 लोगों की ही है। ऐसे में अगर कोरोना की थर्ड वेव नहीं आती है। तो गेस्ट हाउस संचालकों को भी रिलैक्स देना चाहिए। वहां पर गेस्ट की संख्या बढ़ाने पर विचार होना चाहिए। - कस्टमर से लिखित में गेस्ट की संख्या लिखवा रहे हैं। अब तक हमारे ही गेस्ट हाउस में 10 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। साथ ही कस्टमर से ये भी कहा गया है कि वह लिमिट घटने या बढ़ने की स्थिति में उसके अनुसार ही गेस्ट बुलाए।गुफरान अहमद, अध्यक्ष
गेस्ट हाउस एसोसिएशन
- कस्टमर को पहले ही सरकार की गाइड लाइन पालन अनिवार्य रूप से फॉलो करने का लिखित में लिया जा रहा है। जिससे आयोजन के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो सके। विद्या सागर, उपाध्यक्ष गेस्ट हाउस एसोसिएशन - सेकेंड वेव के दौरान कई तरह की दिक्कत सामने आयी थी। ऐसे में उन समस्याओं को देखते हुए अभी से बुकिंग के पहले ही सभी बातों को कस्टमर से क्लीयर कर लिया जा रहा है। विपिन अग्रवाल, सचिव गेस्ट हाउस एसोसिएशन