एनटीए कराएगी एयू में इंट्रेस एग्जाम
देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक साथ शुरू होगी दाखिले की दौड़
पहली बार एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मिली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला कराने की जिम्मेदारी prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर चल रहे उहापोह की स्थिति धीरे-धीरे साफ होने लगी है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के साथ ही उसके सभी संघटक डिग्री कालेजों में मेडिकल और इंजीनियरिंग के तर्ज पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। इस बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मिल रही है। एनटीए ही मेडिकल ओर इंजीनियरिंग की तर्ज पर दाखिले की प्रक्रिया एक साथ पूरी कराएगी। यूजीसी ने मांगी डिटेलयूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी की ओर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के साथ ही देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले विषयों की डिटेल मांगी है। यूजीसी की ओर से डिटेल मांगने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से भी तत्काल सभी जानकारियां यूजीसी को उपलब्ध करा दी गई है। जिससे दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो सके और सेशन को लेट होने से बचाया जा सके।
सेंट्रली तैयार होगा यूनिवर्सिटी का मेरिटपूरे देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पहली बार एनटीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक एनटीए की ओर से कुछ परीक्षाओं का ही आयोजन होता था। जिसमें मुख्य रूप से जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट यानी मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले इंट्रेस एग्जाम शामिल थे। एनटीए की ओर से पूरे देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले एक साथ परीक्षा का आयोजन किए जाने के साथ ही इस बार सेंट्रल लेवल पर यूनिवर्सिटी को मेरिट तैयार कर भेजने की तैयारी है। इसी के बेस पर नए सेशन में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनटीए की ओर से इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं मंडे को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक की देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ मीटिंग भी प्रस्तावित थी। लेकिन उसे स्थगित करना पड़ा है। ऐसे में दाखिले को लेकर कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया जा सका।
यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले सब्जेट की जानकारी यूजीसी ने मांगी थी। जिसे भेज दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सेट्रालाइज इंट्रेस एग्जाम कराई जानी है। इंट्रेस टेस्ट की डेट अभी फाइनल नहीं हो सकी। डॉ। जया कपूर, पीआरओ, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी