एनसीआरएमयू मिनिस्ट्रियल ब्रांच की यूथ कमेटी की मिटिंग में रखे गये तथ्य


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एनपीएस से ओपीएस की बहाली से भविष्य में आने वाली अन्य चुनौतियों का सामना करने में युवाओं की भूमिका विषय पर सभा का आयोजन बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित प्रेम ग्रुप के कार्यालय में किया गया। इसमें एनपीएस पर भी चर्चा हुई और इसके भविष्य में होने वाले नुकसान बताये गये।

संघर्ष ही जीवन है
एनसीआरएमयू मिनिस्ट्रियल ब्रांच की यूथ कमिटी के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि एनपीएस का दूरगामी परिणाम न्यायहित में नहीं है। इसलिए ओपीएस की बहाली तक बिना रुके लड़ाई लड़ते रहना है। कहा भी गया है कि संघर्ष ही जीवन है। उप संयोजक वीना सिंह ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है इसे हर हाल में समाप्त होना चाहिए। यूथ कमिटी के कोषाध्यक्ष वैभव सक्सेना ने बताया कि एनपीएस अच्छी होती तो जिन कर्मचारियों के लिए यह लागू हुई है वही कर्मचारी आज पूरे देश मे विरोध न करते। यही कारण है कि कई राज्यों में ओपीएस पुन: बहाल की गई। यूथ कमिटी के कन्वेनर नितेश वर्मा ने बताया कि युवाओं के भविष्य की बात है इसलिए इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ओपीएस को बहाल कराना है। अध्यक्षता बिपिन मिश्रा ने किया। संरक्षक के रूप में नागेंद्र बहादुर सिंह भी शामिल हुए। जितेंद्र सोनी, अलका, अनुपम मिश्रा, शोभा, चंदन सिंह, दीपिका कुशवाहा, पुष्पा, पंकज भारती, सचिन सिंह, नीरज पटेल, दिलशाद, नीरज विश्वकर्मा, कुलदीप, कार्तिकेय सिंह, महेश चंद्र, प्रेमचंद यादव, आनंदी देवी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive