अब होटल में कोविड पेशेंट के तीमारदार कर सकेंगे स्टे
600
रुपये में कोविड मरीजों के तीमारदारों को होटल देंगे कमरा 01 रूम के साथ सुबह नाश्ता और दोपहर एवं रात में भोजन भी मिलेगा 02 लोगों को होटल के एक कमरे में रहने की होगी इजाजत --------------------- लॉकडाउन में भटक रहे कोविड मरीजों के तीमारदारों को ही मिलेगी यह सुविधा प्रशासन संग हुई मीटिंग में होटल व्यवसायियों द्वारा लिया गया निर्णय PRAYAGRAJ: कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों पर होटल व्यवसायी मेहरबान हो गए हैं। मरीजों के तीमारदारों को होटलों में सस्ते रेट पर रूम दिए जाएंगे। लिए जाने वाले शुल्क में सुबह नाश्ता से लेकर दोपहर व रात्रि भोजन तक की व्यवस्था होटल देंगे। यह निर्णय होटल व्यवसायियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक में सोमवार को लिए गए हैं। इस निर्णय से कोरोना मरीजों की तीमारदारी कर रहे लोगों को इस लॉकडाउन में बड़ी राहत मिलेगी। सोमवार शाम हुई थी बैठकलॉकडाउन की वजह से शहर में दुकान से लेकर होटल तक बंद थे। लिहाजा कोविड हॉस्पिटलों में एडमिट मरीजों के तीमारदार काफी परेशान थे। उनके सामने रात्रि गुजारने तक की समस्या आ गई थी। वह हॉस्पिटल में बहुत देर तक रह नहीं सकते थे। तीमारदारों की परेशानी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी की अध्यक्षता में होटल व्यापारियों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में जो निर्णय लिया गया वह कोरोना मरीजों की तीमारदारी कर रहे लोगों को राहत देने वाली है। निर्णय के मुताबिक कोविड मरीजों के तीमारदारों को होटल व्यवसायी 600 रुपये में एक कमरा देंगे। इस रुपये में जीएसटी आदि सभी प्रकार के कर भी शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इसी पैसे में कमरे के साथ तीमारदारों को सुबह का नाश्ता और दोपहर व रात का भोजन भी दिया जाएगा। भोजन में दाल, चावल, सब्जी एवं रोटी का मेन्यू किया गया है निर्धारित। नाश्ते का मेन्यू होटल खुद करेगा डिसाइड।
इन होटलों में मिलेगी सुविधा होटल नेम स्थान ग्लैक्सी सिविल लाइंस आचर्ड वन सिविल लाइंस टयूलिप इन सिविल लाइंस युगांतर सिविल लाइंस साकेत सिविल लाइंस जेके पैलेस सिविल लाइंस एडवांटेज इन सिविल लाइंस पोलो मैक्स रेलवे स्टेश सि.ला। सन सिटी जानसेनगंज संतोष पैलेस काटजू रोड शाहगंज ले लिजायर कमला नेहरू रोडप्रयाग नुरुल्ला रोड
स्वागतम लीडर रोड कामधेनु इन लूकरगंज हेरिटेज हाउस टैगोरटाउन सिटी के 15 होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की गई थी। सभी कोविड मरीजों के तीमारदारों को उचित रेट में रूम और उसी पैसे में खाना देने की बात पर सहमति हुए हैैं। इससे तीमारदारों को रहने व खाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम सिटी