हत्या दर हत्या से कराहते जिले में शांति लाने की एसएसपी द्वारा एक और कोशिश की गई. रात्रि गश्त के लिए जिले को तीन हिस्सों में बांटा गया है. रात्रि गश्त को और दुरुस्त करने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें कई राजपत्रित अधिकारी लगाए गए हैं. अब यह प्रयास कहां तक सक्सेज होगा यह वक्त ही बताएगए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फिलहाल तैयार किए गए प्लान के तहत जिले को तीन जोन में बांटा गया है। इस तीन जोन में कुल सात सेक्टर बनाए गए हैं। नाइट पेट्रोलिंग में तीन राजपत्रित अधिकारी व सात अराजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह कुल दस अधिकारी नाइट गश्त की चेकिंग करेंगे। थाना पुलिस व डॉयल 112 की निगरानी करेंगे। प्लान के मुताबिक सभी दस वरिष्ठ अधिकारियों में से प्रत्येक रोज 3, 4 व पांच चेकिंग स्कीम का पालन करेंगे। मतलब कि हर एक अधिकारी कम से कम तीन थाना, चार चौकी और पांच पीआरवी यानी डॉयल 112 की चेकिंग करेंगे। चेकिंग के साथ तत्काल रिपोर्ट भी वाट्सएप ग्रुप पर देंगे। इन अधिकारियों की चेकिंग में जिस भी जगह लापरवाही मिली वहां के थाने दार व जिम्मेदार दरोगा से लेकर कांस्टेबल तक पर कार्रवाई की जाएगी।

रात्रि गश्त को देखते हुए यह प्लान तैयार किया गया है। चेकिंग के लिए लगाए गए अधिकारियों के कार्यों की मानीटरिंग मेरे द्वारा की जाएगी। अधिकारियों की रिपोर्ट पर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive