रैगिंग पर रोक भले लगा दी गई हो पर दबंग किस्म के छात्र इससे बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार सीएमपी डिग्री कॉलेज में सागर रावत के साथ रैगिंग का केस सामने आया है. आरोप है कि उसकी रैगिंग करने वालों के द्वारा लाठी व डंडे से पिटाई भी की. छात्र के द्वारा तहरीर जार्जटाउन थाने में दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद व एक अज्ञात कुल छह आरोपितों अनुराग द्विवेदी ङ्क्षप्रस मिश्रा विरेंद्र पांडेय सिद्धार्थ शुक्ला शिवम पंडित व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके पहले भी कई छात्र यहां रैगिंग को लेकर मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीडि़त छात्र सागर रावत धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गंगा बिहार कॉलोनी का निवासी है। वह सीएमपी डिग्री कॉलेज में बी-काम का छात्र है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे वह कॉलेज कैंप में जा रहा था। रास्ते में कुछ छात्र उसे रोक लिए और रैङ्क्षगग शुरू कर दिए। रैगिंग के नाम पर वह सभी उसे गालियां देने लगे। विरोध किया गया तो अनुराग समेत अन्य ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लाठी, डंडे और बेल्ट से उसकी पिटाई की गई। वह शोर मचाने लगा तो कुछ दूसरे छात्र दौड़ पड़े। उन्हें आते हुए देख रैगिंग करने वाले भाग खड़े हुए। उसने कहा कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे आए दिन छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। डर के मारे उनके खिलाफ कोई शिकायत करने का साहस नहीं करता। पीडि़त की इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

छात्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी जा रही है।
बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक जार्जटाउन

केस-1 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे के अंदर एक छात्र से रैगिंग की गई थी। रात करीब डेढ़ बजे कुछ छात्र उसके कमरे में जबरन घुस गए थे। कर्नलगंज पुलिस को दी गई तहरीर में वह बताया था कि रैगिंग के नाम पर वे उसे निर्वस्त्र कर दिया गया था। निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई भी की गई थी। उसने इसकी शिकायत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से की थी। आरोप लगाया था कि हॉस्टल के कमरों में आरोपित बम बनाने व गांजे की भी सप्लाई करते हैं। यह घटना 2022 फरवरी महीने की है।

केस-2 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में रहने वाले बीए फाइनल इयर के छात्र शकील अहमद से भी रैगिंग हुई थी। छात्र के आरोप थे कि रैगिंग के नाम पर उसे परेशान किया जा रहा था। तंग आकर जब विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई। उसके जरिए हॉस्टल के ही चार छात्रों रैगिंग व मारपीट के आरोप लगाए गए थे। रैगिंग का यह उछला तो चीफ प्रॉक्टर रामसेवक दुबे से वह लिखित शिकायत किया था। इसके बाद उन्होंने आरोपित चारों छात्रों को नोटिस जारी किया था। यह घटना पिछले साल की है।

केस-3 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में सेकंड इयर के छात्र से मार्च में रैगिंग का केस सामने आया था। कैंपस के अंदर उसे रैगिंग करने वाले छात्रों ने मुर्गा बनने का हुक्म दिया था। इंकार करने पर उन्होंने छात्र की पिटाई की थी। पिटाई से उसे काफी चोटें भी आई थीं। छात्र द्वारा कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई थी। चार छात्रों को उसके जरिए नामजद किया गया था। पिटाई करने वालें में चारों के जरिए बुलाए गए दस अन्य अज्ञात छात्रों को भी शामिल बताया गया था।

Posted By: Inextlive