सात जुलाई से पंद्रह जुलाई तक ही हैं शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य योग पंद्रह जुलाई के बाद सत्रह जुलाई को विष्णु सैनी एकादशी के बाद नहीं होंगे शुभ कार्यइसके बाद सीधे कार्तिक माह में दीपावली के बाद ही मांगलिक कार्यों के लिए बनेंगे शुभ योग

प्रयागराज (ब्‍यूराे)। यह महीना उन सनातनी परिवारों के लिए बेहद खास है, जो बच्चों के शादी विवाह के मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। सात लेकर 15 जुलाई तक सहालग के शुभ मुहूर्त के बताए जा रहे हैं। इन तिथियों को यदि मिस कर दिए तो फिर लंबा इंतजार करना करना पड़ेगा। इस लिए बारिश की पवाह किए गए बगैर परवाह कि बारात में तासे, ढोल और नगाड़े बजवाने का बंदोबस्त कर लीजिए। पुरोहित कहते हैं कि इन तिथियों में लग्न काफी अच्छी है। इस समयावधि में हर रोज शादी विवाह के लिए शुभ समय तिथियां पड़ रही है।

आठ दिनों तक है हर रोज लग्न
जुलाई के इस महीने की कुछ तिथियां मांगलिक कार्यों के लिए बेहद खास हैं। इन तिथियों पर शादी विवाह कार्य लोग कर सकते हैं। पुरोहित के मुताबिक इस महीने कुल आठ तिथियों पर लगातार लग्न बन रही है। इन तारीखों में जिसकी शादी नहीं हुई उसे लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ऋषिकेश और महावीर पंचांग के अनुसार बताते हैं कि सात जुलाई से शादी विवाह के योग शुरू होंगे। इसके बाद लगातार हर रोज 15 जुलाई तक ऐसे मांगलिक कार्य किए जाएंगे। पंद्रह जुलाई के बाद एक भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं। क्योंकि एक दिन बाद 17 जुलाई से विष्णु सयनी एकादशी शुरू हो जाएगी। भगवान विष्णु के सयन कक्ष में जाने से मांगलिक कार्यों नहीं हों सकेंगे। इसी बीच सावन का भी लग जाएगा। ऐसी स्थिति में पुरोहित जन बताते हैं कि 15 जुलाई के बाद सीधे कार्तिक में दीपावली के बाद ही शुभ मुहूर्त के योग बनेंगे। तब तक शादी विवाह जैसे आयोजनों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस लिए इसी सात से 15 जुलाई तक बारिश की परवाह किए बगैर जो जातक बच्चों की शादी करना चाहते हैं वे कर सकते हैं।

महावीर पंचांग के अनुसार नौ जुलाई से 15 जुलाई तक मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं। इसके बाद दीपावली तक शादी विवाह के योग नहीं हैं।
पं। शिवेंद्र शास्त्री, ज्योतिषाचार्य

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार सात जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक शादी विवाह के शुभ मुहुर्त बन रहे हैं। इन बीच लगातार हर दिन शादियां होंगी। पंद्रह जुलाई के बाद कार्तिक मास दीपावली बाद ही मांगलिक योग बनेंगे।
पं। मनोज तिवारी, ज्योतिषाचार्य

Posted By: Inextlive