- 15 जून से आईटीआई कैम्पस में स्थित डीटीआई सेंटर में होगी शुरूआत

- कार्यालय में एक आरआई, दो बाबू व एक डाटा इंट्री ऑपरेटर होगी तैनाती

PRAYAGRAJ: ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित वर्क अब ट्रांसपोर्ट नगर एरिया से शिफ्ट कर नैनी ले जाया जा रहा है। नैनी स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट (डीटीआई) में स्थायी रूप से ड्राइविंग लाइसेंस का कार्यालय स्थापित किया गया है। जिसकी शुरुआत 15 जून से हो जाएगी।

फिलहाल अभी सिर्फ परमानेंट लाइसेंस संबंधित ही वर्क किया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन डा। सियाराम वर्मा की माने तो जल्द ही लाइसेंस संबंधित अन्य वर्क भी शुरू हो जाएगा।

स्कूटनी, बायोमैट्रिक से संबंधित होंगे काम

परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किये गये निर्देश में नैनी स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट (डीटीआई) में स्थायी रूप से ड्राइविंग लाइसेंस का कार्यालय स्थापित किया गया है। जिसकी शुरुआत 15 जून से हो जायेगी। स्कूटनी, बायोमैट्रिक, टेस्टिंग संबंधित लाइसेंस के सभी वर्क को ट्रांसपोर्ट नगर से शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना के चलते ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्यो को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। जिसके चलते 15 अप्रैल से नई स्लॉट के बुक होने सहित सभी वर्क पर रोग लगाई गई थी। इसके अलावा लर्निग लाइसेंस की सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई थी। ऐसे में अब लाइसेंस संबंधित वर्क के लिए लोगों नैनी जाना होगा।

बाराबंकी में होगा जल्द ट्राई

एक जून को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि ओपन डोमेन से लर्निग लाइसेंस मिल जाएगा। सूत्रों की माने तो एनआईसी ने सरकार व परिवहन विभाग के उच्चधिकारियों के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर कुछ बदलाव किया है। जिससे आने वाले वक्त में लोग घर बैठे ही लर्निग लाइसेंस बनवा सकें। इसका ट्राइल एक हफ्ते बाद बाराबंकी में किया जाएगा। सक्सेस होने पर हर जिले में शुरु करने की डेट दी जाएगी।

अभी फिलहाल परमानेंट का काम शुरु होने जा रहा है। जल्द ही अन्य वर्क भी शुरु हो जाएगा। गाड़ी चलाने की टेस्टिंग के लिए ट्रैक बनाया गया है।

- डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive