अब धूमनगंज की सुमन आयीं सामने, बताया अतीक ने हड़प ली थी जमीन
प्रयागराज ब्यूरो । झलवा निवासी सूरजकली के बाद अब धूमनगंज की सुमन भी सामने आ गयी हैं। शुक्रवार को वह एक अर्जी लेकर डीएम के यहां पहुंची थीं। उन्होंने जो आवेदन पत्र तैयार कराया था उसके मुताबिक उनकी करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य कीमत की जमीन अतीक गिरोह ने सिर्फ तीन लाख रुपये में हड़प ली। जबरन करा लिया था एग्रीमेंट
गयासुद्दीनपुर मोहल्ले में रहने वाली सुमन ने बताया कि पीपल गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ होगी। अतीक गिरोह के मोहम्मद मुस्लिम, एहतेशाम, अबू शाद, सीताराम कुशवाहा आदि ने 2015 में उनके पति शंकरलाल से जबरन एग्रीमेंट करा लिया था। उन्हें तीन लाख रुपये दिए थे। फिर पति की मौत हो गई। जमीन अब सुमन के नाम पर है। करोड़ों की जमीन की मालिक होकर भी बच्चों के साथ गुजारा करने के लिए दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करना पड़ रहा है। पिछले साल सुमन ने मोहम्मद मुस्लिम समेत सभी आरोपितों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उमेश पाल ने भी इन्हीं सबके खिलाफ केस लिखाया था। पुलिस ने जांच के नाम पर कुछ किया नहीं। अतीक गिरोह के लोगों ने उनकी जमीन पर अवैघ रूप से प्लाटिंग कर डाली। शुक्र इतना है कि इस जमीन पर किसी ने अभी अपना आशियाना खड़ा नहीं किया है। सुमन ने देखा कि सूरजकली के मामले में जिलाधिकारी ने कमेटी गठित की है तो वह भी न्याय की उम्मीद में शुक्रवार दोपहर जिला मुख्यालय पहुंच गई। उस वक्त जिलाधिकारी मौजूद नहीं थे। सुमन ने जिलाधिकारी कायार्लय में अपनी पीड़ा सुनाई और प्रार्थनापत्र सौंपा। सुमन ने बताया कि थाने में मुकदमा लिखाने के बाद भी अतीक के आदमी धमकाते रहे कि पुलिस से हमारी सेटिंग है। कुछ पैसा लेकर चुप बैठ जाओ, वरना किसी दिन जान से मार दिया जाएगा।