दस स्थानीय लोगों का फीडबैक और जीपीएस युक्त फोटो भेजने पर ही माना जाएगा फागिंगजिला मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम के जिम्मेदार सुनिश्चित करेंगे कि हर दिन शाम को एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करायी जाय. इसे पुष्ट तभी माना जाएगा जब छिड़काव करते हुए जीपीएस युक्त फोटो शेयर किया जाय. इससे भी ऊपर होगा दस स्थानीय लोगों का फीड बैक वह भी हस्ताक्षर के साथ. इसके अभाव में फागिंग का डाटा एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा. सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि वह नियमित रूप से कम से कम दस गलियों का भ्रमण करें और पब्लिक से बात करके फीड बैक लेंगे. मलेरिया अधिकारी और नगर निगम से आने वाले डाटा को क्रास चेक करेंगे. वह भी नियमित रूप से अपनी रिपोर्ट सब्मिट करेंगे.


प्रयागराज ब्यूरो । शहर एरिया में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है। आफिशियल डाटा के अनुसार जिले में अभी डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा एक हजार के पार नहीं हुआ है। लेकिन, इससे मिलते जुलते लक्षण वाले लोगों की अस्पतालों में भरमार है। सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट डॉक्टर्स की ओपीडी में आने वाले लोग भी प्लेटलेट कम होने के आधार पर डेंगू होने का शक जताते हैं। इसे लेकर जिले में पैनिक क्रिएट हो गया है। इसे लेकर खुद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने हाई कोर्ट ने पीआईएल दाखिल कर दी है। इस पर शुक्रवार को अफसर कोर्ट में पेश होंगे। इससे पहले ही डेंगू से बचाव के उपायों का मुकम्मल इंतेजाम किया जा रहा है। डीएम संजय कुमार खत्री ने गुरुवार को संगम सभागार में डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के सम्बंध में की जा रही कार्यवाहियों के सम्बंध में समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि जहां पर भी जल जमाव है, वहां पर मशीन लगाकर जल-निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। यदि कहीं पर जल निकासी करना सम्भव नहीं है, तो वहां पर सघन एवं नियमित रूप से एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाये। डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराने एवं जहां पर ज्यादा संख्या में लोग बुखार से पीडि़त हो, वहां पर विशेष रूप से छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि आज (गुरूवार) से सुबह एवं शाम दो पालियों में फागिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है। फागिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है। सीडीओ शिपू गिरि, एडीएम फाइनेंस जगदम्बा सिंह, सीएमओ नानक सरन सहित सभी सम्बन्धित सेक्टर मजिस्टे्रट और स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।

हाई कोर्ट के आसपास हुई फागिंगडीएम संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में हाई कोर्ट के आसपास, सिविल लाइन, चैफटका सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया। बता दें कि दोनों अफसरों की डेंगू को लेकर शुक्रवार को हाई कोर्ट में पेशी है।

Posted By: Inextlive