माफिया अतीक अहमद ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसका पूरा परिवार अपराधी बन जायेगा. सबके एक साथ जेल जाने की नौबत बन जायेगी. उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट ने यह रास्ता भी खोल दिया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी तो अब सिर्फ सबसे छोटा बेटा ही जेल के बाहर रह जायेगा. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने अतीक की पत्नी और एक बेटे को उठा लिया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के परिवार के पत्नी साहिस्ता परवीन के अलावा पांच बेटे उमर अहमद, अली अहमद, एहजम अहमद, असद अहमद और आबान अहमद हैं। अतीक का सगा भाई अब्दुल खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी गुनाहों में पार्टनर है। राजू पाल हत्याकांड में करीब तीन साल पहले अशरफ का पुलिस ने उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान समय में वह बरेली जेल में बंद है। अतीक का बड़े बेटे उमर ने लॉ की पढ़ाई की है। उसका नाम देवरिया जेल कांड में सामने आया था। प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने पकड़ में न आने पर उमर पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले साल उसने लखनऊ में सरेंडर कर दिया था।

अली भी सरेंडर करके गया था जेल
अतीक का दूसरा बेटा अली भी लम्बे समय तक फरार रहने के चलते पचास हजार रुपये का इनामी हो गया था। पिछले साल ही वह भी सरेंडर करके जेल गया था। उसके खिलाफ दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं। पहला मामला एक करोड़ रुपये गुंडा टैक्स मागंने का था और दूसरा साथियों के साथ हमला करने और गुंडा टैक्स मांगने का था। अतीक के जेल जाने के बाद पत्नी साहिस्ता परवीन ने राजनीति में कदम रखा। पहले उन्होंने एआईएमआईएम का हाथ थामा था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और मेयर का चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। उमेश कांड में उनका नाम भी आ गया है। अतीक के दो अन्य बेटे इस घटना में शामिल बताये गये हैं। तहरीर में उनका नाम नहीं लिखा गया है लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि ये एहजम अहमद और असद अहमद हो सकते हैं।

अशरफ का लाडला है भतीजा असद
बरेली जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ का लाडला अतीक के बेटे असद को बताया गया है। सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई करने वाले असर का माइनर होने के बाद खुद स्कार्पियो चलाकर स्कूल पहुंचना चर्चा में आया था तो करीब सात साल पहले अतीक के साढू इमरान के भाई जानू की शादी ने हर्ष फायरिंग का उसका वीडियो भी चर्चा में आया था.उस वक्त वह महज नौ साल का था। बताया जाता है कि उसे मनबढ़ बनाने में चाचा अशरफ का बड़ा रोल रहा है और अतीक इसके लिए अशरफ पर कमेंट भी करते थे।

Posted By: Inextlive