अब समझ आया प्लेटफॉर्म पर धूप-बारिश से यात्री परेशान होते हैं
प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन कुंभ के दौरान विकसित किया गया था। प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग से चलने वाली कई ट्रेनें यहां से चलने लगीं। यहां यात्रियों की भीड़ तो बढ़ी लेकिन सुविधाएं ज्यादा नहीं बढ़ीं। धीरे धीरे कर ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। यात्रियों की भीड़ बिना शेड वाले प्लेटफार्म पर परेशान होने लगी। अभी यहां से गंगा-गोमती, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, मनवार संगम समेत 16 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। इसी के मद्देनजर यहां के प्लेटफार्मों पर शेड लगाने जाने का प्रस्ताव डीआरएम लखनऊ ने उत्तर रेलवे मुख्यालय दिल्ली भेजा है। लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक, सभी प्लटफार्मों पर शेड लगाने को प्रस्ताव गया है। मंजूरी और बजट एलॉट होते ही काम शुरू हो जाएगा।