- भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने यूपीपीएससी अध्यक्ष व सीएम को भेजा मेल

- चयन के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से चयनित हो रहे परेशान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सहायक अभियंता पदों पर चयन के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से परेशान अभ्यर्थियों की स्थिति को देखते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह ने आयोग सचिव एवं सीएम योगी आदित्य नाथ व काíमक सचिव ईमेल किया है। जिसमें कहा गया है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद से अब तक लंबा समय बीतने के बाद भी सहायक अभियंता पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग नहीं हो सकी है। क्योकि आयोग ने अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की फाइल कार्मिक विभाग को नहीं भेजी है। लंबे समय से ज्वाइंनिग का इंतजार करे अभ्यर्थी इस कारण मानसिक रूप से परेशान हो रहे है।

26 मार्च को जारी हुआ था रिजल्ट

- लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें कुल 712 पद थे।

- उसके बाद आयोग की ओर से 13 दिसंबर 2020 को परीक्षा आयोजित हुई थी।

- प्री में सफल अभ्यर्थियों के लिए 5 फरवरी 2021 को मेंस का आयोजन हुआ। - इसके बाद इसमें सफल अभ्यर्थियों का 22 फरवरी से 5 मार्च तक इंटरव्यू लिए जाने के बाद 26 मार्च 2021 को फाइनल रिजल्ट जारी किया गया।

------------

सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों पर चयनितों को भी नहीं मिली नियुक्ति

लोक सेवा आयोग की ओर से 2013 में वन विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञान जारी किया गया था। आवेदन के लगभग आठ साल बीतने के बाद 5 फरवरी 2021 को आयोग की ओर से इंटरव्यू लिया गया। 18 फरवरी 2021 को आयोग ने 17 अभ्यर्थियों के चयन की लिस्ट घोषित की। इंटरव्यू का रिजल्ट आने के सवा तीन माह बीतने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिल सकी है। इस बारे में अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।

Posted By: Inextlive