प्रदेश सरकार की ओर से वितरित होने वाले राशन की देनी होगी कीमत कोरोना काल में महीने में दो बार मुफ्त राशन देने की दी जा रही थी सुविधा जिले में दस लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. दरअसल अब उन्हें महीने में एक ही बार फ्री राशन वितरित किया जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाले राशन की उन्हें कीमत चुकानी होगी. जबकि कोरोना काल में महीने में दो बार फ्री राशन दिए जाने की सुविधा दी गई थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शासन के इस आदेश से जिले के 10.59 राशन कार्ड धारक प्रभावित होंगे। इन सभी को केंद्र सरकार की ओर से फ्री राशन बांटा जाएगा जबकि शासन की ओर से मिलने वाले राशन की कीमत देनी होगी। उन्हें दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल की दर से राशन खरीदना होगा। केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण मुफ्त होगा। हालांकि इस आदेश का अंदाजा कार्ड धारकों को पहले से हो रहा था। क्योंकि कोरोना की लहर समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि सरकार एक ही बार फ्री राशन उपलब्ध करा सकती है।
केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला राशन मुफ्त होगा जबकि शासन की ओर से मिलने वाले राशन की कीमत देनी होगी। लाभार्थियों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलों में चावल की दर से राशन उपलब्ध कराया जाएगा। आनंद कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive