कचहरी प्रधान डाकघर से ई-स्टांप पेपर काउंटर का सोमवार को हुआ उद्घाटन


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जमीन जायदाद व मकान आदि की रजिस्ट्री का हो या फिर कुछ और काम अब ई-स्टांप पेपर के लिए लोगों परेशान नहीं होना पड़ेगा। डाकघर के जरिए अब ई-स्टांप पेपर की सुविधा भी दी जाएगी। विभाग के द्वारा कचहरी प्रधान डाक घर में पहले काउंटर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। उद्घाटन उप महानिरीक्षक स्टैंप सुरेश त्रिपाठी व निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज परिक्षेत्र गौरव श्रीवास्तव ने किया।

सभी को मिलेगी बड़ी राहत
उप महानिरीक्षक स्टैंप सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कई महीने से अधिवक्ताओं व आम लोग ई-स्टांप पेपर के लिए और काउंटर खोलने की मांग की जा रही थी। उनकी डिमांड पर यह प्रयास किया जा रहा था कि आखिर इस काउंटर को खोला कहां और कैसे जाय। काफी प्रयास के बाद दिनेश डाक सेवाएं प्रयागराज परिक्षेत्र से वार्ता की गई। उनके जरिए कचहरी प्रधान डाक घर में खोलने की सहमति जताई गई। इसके बाद यहां पर ई-स्टांप पेपर काउंटर यहां खोला गया। इस काउंटर के खुल जाने से अब सिर्फ अधिवक्ताओं को ही नहीं आम पब्लिक को भी बड़ी राहत मिलेगी। भविष्य में कुछ अन्य डाक घरों में भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। हालांकि इसके लिए अभी तमाम सारी प्रक्रियाएं हैं को पूरा करने का काम शेष है। जिसे शीर्ष अफसरों के साथ बैठक करके वार्ता की जाएगी।

Posted By: Inextlive