थ्री टियर इकॉनमी एसी कोच के साथ रन करने वाली एनसीआर की प्रथम ट्रेन होगी प्रयागराज-जयपुर

सात सितम्बर से ट्रैक पर आ जाएगी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, दिव्यांगजनों के लिए होगी विशेष सुविधा

दिव्यांगजनों के लिए ह्वीलचेयर सहित कोच में पहुंचने की सुविधा के साथ ही अब उनके अनुकूल शौचालय का प्रावधान भी किया गया है। कोचों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष तौर प डिजायन किया गया। इनमें मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। अब इस तरह की सुविधायुक्त ट्रेन की शुरुआत सात सितंबर से उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज-जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में करने जा रहा है। इस प्रकार की इकॉनमी कोचों का निर्माण की टेस्टिंग पिछले दिनों पूरी हो चुकी है। इन कोचों में 72 के स्थान पर 83 सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी।

बढ़ जाएंगी 22 अतिरिक्त सीटें

उत्तर मध्य रेलवे में सर्वप्रथम गाड़ी सं। 02403/02404 (12403/12404) प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) विशेष में स्थाई रूप से 02 स्लीपर श्रेणी कोच के स्थान पर 02 एसी तृतीय श्रेणी इकॉनमी कोच को लगाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह कुल दो कोचो में 22 अतिरिक्त सीटें मिल जाएंगी। इसके अलावा एसएलआर-01 एसएलआर/डी- 01, सामान्य श्रेणी- 04, स्लीपर श्रेणी-07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी - 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी - 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी - 01,एसएलआर-01 एसएलआर/डी- 01, सामान्य श्रेणी- 04, स्लीपर श्रेणी-05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी - 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी - 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी - 01 कोचे होंगी।

रेल मंत्रालय ने दी थी मंजूरी

लखनऊ आरडीएसओ ने 83 सीटों वाले एलएचबी इकॉनमी क्लास थ्री टियर एसी कोच की टेस्टिंग का काम पूरा किया था, यह कोच निर्धारित मानकों पर खरा साबित हुआ है। इसके साथ रेल मंत्रालय ने इस कोच को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाने की मंजूरी भी दे दी है। हालांकि ये कोच राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और जन शताब्दी जैसी विशेष ट्रेनों में नहीं लगाए जाएंगे।

कम किराए में मिलेगी ज्यादा सुविधा

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि इस महीने के आखिरी तक कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में 83 सीटों वाले 7 अत्याधुनिक इकॉनमी कोच एनसीआर को मिलें है। इन कोचो को भी जल्द अन्य ट्रेनों में लगाने की योजना है। इकॉनमी क्लास थ्री टियर एसी कोच में यात्रा करने वालों को क्लास थ्री टियर एसी कोच से कम किराया देना होगा।

ये मिलेंगी सुविधाएं

- दिव्यांगजनों के लिए वीलचेयर सहित कोच में पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

- उनके अनुकूल शौचालय का प्रावधान किया गया है।

- विमानों की तर्ज पर सभी बर्थ के लिए एसी डक्टिंग में अलग जालीदार वेंट की सुविधा।

- पानी की बोतल, मोबाइल फोन और पत्रिका रखने के लिए होल्डर

- प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चाìजग पॉइंट।

- मध्य और ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ी का सुविधाजनक और बेहतर डिजाइन।

- मध्य और ऊपरी बर्थ की ऊंचाई में वृद्धि से अतिरिक्त जगह।

- आरामदायक और शानदार एंट्री गेट। गैलरी में लाइट मार्कर। बर्थ संकेतों को नाइट लाइट से जोड़ा गया है।

- इनके अलावा इंटरनैशनल अग्नि सुरक्षा मानकों का उपयोग भी शामिल है।

इकॉनमी क्लास थ्री टियर एसी कोच के साथ प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन सात सितंबर से ट्रैक पर दौड़ेगी। इस प्रकार की कोच की डिजाइन में दिव्यांजगनों के लिए विशेष सुविधा होगी।

अमित सिंह, पीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive