अब आजाद पार्क भी अनलॉक, बढ़ी रौनक
- 12 घंटों के लिए खुला चन्द्रशेखर आजाद पार्क, पहले दिन बिके 1616 टिकट
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया। सरकार की ओर कोरोना संक्रमण कम होने के बाद धीरे-धीरे मार्केट से लेकर अन्य व्यवसायिक कार्य को खोलने की अनुमति दी जाने लगी थी। एक जून से अनलॉक की शुरुआत होने के बाद से ही शहरियों को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क समेत अन्य पार्क के खुलने का इंतजार था। ऐसे डीएम के आदेश के बाद मंडे से आजाद पार्क पब्लिक के लिए खोल दिया गया। अनलॉक के बाद खुले आजाद पार्क को लेकर लोगों में भी गजब का उत्साह दिखाई दिया। पहले दिन ही कुल 1616 टिकट बिके। हालांकि पार्क वीकली लॉक डाउन के दौरान शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगे।सुबह सात से शाम सात बजे तक ही रही अनुमति
कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू हुए अनलॉक में मंडे से आजाद पार्क भले ही खोल दिया गया है। लेकिन वहां पर लोगों को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। आजाद पार्क खोले जाने को लेकर उद्यान अधीक्षक डॉ। सीमा सिंह राणा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू लागू होने के साथ आजाद पार्क भी बंद था। एक जून को प्रदेश सरकार ने कोरोना कफ्र्यू हटाने के साथ नई गाइडलाइन में पार्को के लिए कोई आदेश नहीं दिया था। यहीं कारण था कि अभी तक पार्क पब्लिक के लिए नहीं खोला जा सका। लेकिन संडे को डीएम संजय कुमार खत्री ने आजाद पार्क खोलने का आदेश जारी किया।
सोमवार से आजाद पार्क पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। वीकेंड लॉकडाउन में यह पूरी तरह से बंद रहेगा। डॉ। सीमा सिंह राणा, उद्यान अधीक्षक