कुख्यात स्क्रैप माफिया ने दी गैंगेस्टर एफआईआर को चुनौती
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। माफिया अतीक ने एक नए धंधे को जन्म दिया था। माफिया अतीक ने स्क्रैप के कारोबार को इस कदर पहचान दी कि आज कई स्क्रैप माफिया हो गए। अतीक के नक्शे कदम पर चला रवि नागर उर्फ रवि काना मौजूदा समय में सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया है। कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना ने गैंगेस्टर की एफआईआर को चुनौती दी है। इसके लिए रवि काना ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की है। आज इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है। मामूली से ग्राम प्रधान का भाई रवि काना मौजूदा समय में हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक है। स्क्रैप के कारोबार का पहाड़ा इसने अनिल दुजाना से सीखा। अनिल दुजाना पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के स्क्रैप कारोबार पर रवि काना का एकछत्र राज्य हो गया। हालांकि अब रवि काना पुलिस के निशाने पर है।
कभी स्क्रैप का गढ़ था इलाहाबाद
स्क्रैप के धंधे की कहानी भी इलाहाबाद यानि प्रयागराज से शुरू होती है। दो हजार के दशक में माफिया अतीक ने स्क्रैप के कारोबार में हाथ लगाया। कबाड़ का काम लोग अच्छा नहीं मानते हैं। मगर माफिया अतीक की जब इस कारोबार पर नजर पड़ी तो यह कारोबार कबाड़ से स्क्रैप का कहा जाने लगा। एक दौर था जब रेलवे का स्क्रैप का पूरा काम अतीक एण्ड टीम के पास था। रेलवे में नियम कानून सख्त होते चले गए तब तक अतीक ने पर्याप्त माल इस धंधे से काट लिया था। रेलवे का स्क्रैप का काम छोड़कर अतीक ने ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप के कारोबार में हाथ लगाया।
गे्रटर नोएडा में अतीक की कोठी है और जमीनों का कारोबार भी। इसके पीछे कहीं न कहीं अतीक का एक पुराना चेहरा स्क्रैप माफिया का भी है। अतीक की देखादेखी कई स्क्रैप माफिया पैदा हो गए। जिसमें अनिल दुजाना और रवि नागर उर्फ रवि काना का नाम शामिल है। अनिज दुजाना और रवि नागर ने मिलकर ग्रेटर नोएडा के स्क्रैप कारोबार पर कब्जा कर लिया।
मामूली परिवार का रवि बना माफिया
ग्रेटर नोएडा के दादूपुर दनकौर गांव के मामूली परिवार का रवि काना मौजदूा समय में प्रदेश का सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया है। रवि के भाई हरेेंद्र नागर प्रधान हुआ करते थे। आठ फरवरी 2015 को हरेंद्र नागर की हत्या कर दी गई। इसके बाद रवि नागर ने अकेले दम पर खुद को इसटैब्लिश किया। रवि नागर अनिज दुजाना के सम्पर्क में आया। अनिल दुजाना के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद रवि काना का नाम सुर्खियों में आया। बीटा टू थाने में रवि काना के खिलाफ गैंगेस्टर का केस दर्ज किया गया। इसके बाद से रवि काना पुलिस के निशाने पर है। रवि काना ने हाईकोर्ट में इस गैंगेस्टर केस के खिलाफ 13 जनवरी को रिट दायर की है। इस रिट पर आज सुनवाई होनी है।
रवि नागर उर्फ रवि काना के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का केस दर्ज है। रवि नागर स्क्रैप माफिया है। स्क्रैप के कारोबार को लेकर कई स्तर पर जांच चल रही है। माफिया अतीक अहमद का नाम सीधे तौर पर सामने नहीं आया है। जांच अभी प्रचलित है।
मुनेंद्र सिंह, थाना प्रभारी बीटा टू ग्रेटर नोएडा