अधिसूचना जारी, चार मई को पड़ेंगे वोट
प्रयागराज ब्यूरो । राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार की शाम नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। जिसके तहत यूपी में दो चरण में चुनाव होगा, जिसमें प्रयागराज पहले चरण में शामिल है। शहर में 4 मई को ईवीएम से वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट सामने आएगा। देखा जाए तो इस घोषणा के साथ शहर का चुनावी बाजार गर्म हो गया है। पार्षद और मेयर के टिकट की दौड़ भी तेज हो गई है। वैसे भी इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाकर प्रयागराज का निकाय चुनाव अधिक दिलचस्प बना दिया गया है। 11 अप्रैल से बजेगा चुनावी बिगुल
पहले चरण में शामिल प्रयागराज में 11 अप्रैल से चुनावी बिगुल बजेगा। 11 से 17 अप्रैल के बीच नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। 18 अप्रैल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 20 अप्रैल को मेयर और पार्षद पदों के प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों को चुनाव चिंह 21 अप्रैल को आवंटित किया जाएगा। इसके बाद चार मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट सामने आएगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर 10 अप्रैल से चुनाव आचार संहिता के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं1पहले से अधिक संख्या में लगेगी ईवीएम
प्रयागराज में चूंकि नगर निगम है इसलिए यहां पर ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा। हाल ही में शहर में वार्डो की संख्या बढ़ाकर 80 से 100 कर दी गई है। ऐसे में चुनाव में लगने वाली ईवीएम की संख्या भी बढ़ जाएगी। मेयर पद के लिए भी अतिरिक्त ईवीएम की आवश्यकता होगी। शहर के जो बूथ संवेदनशील हैं वहां पर पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। अनारक्षित सीट पर दिलचस्प होगा चुनावबता दें कि इस बार प्रयागराज की मेयर सीट अनारक्षित घोषित हुई है। लोगों को लगा था कि इस बार ओबीसी को चांस मिलेगा लेकिन ऐसा नही हुआ। इससे ओबीसी कैंडीडेट को झटका लगा लेकिन सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी छा गई। निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी दो बाद इस पद पर जीत चुकी हैं। उनकी इच्छा इस बार हैट्रिक लगाने की है। तो वहीं पर अन्य कद्दावर प्रत्याशी भी भाजपा से टिकट पाने की होड़ में आ गए हैं। सामान्य सीट होने के बाद उनकी दावेदारी भी मजबूत हो गई है। इसी तरह सपा और बसपा से भी मेयर का टिकट लेने वालों की लंबी लाइन है।इस तरह से बढ़ गया चुनाव का दायरा
2017 के मुकाबले इस इस बार नगर निगम चुनाव का दायरा काफी बढ़ गया है। पूर्व में यह 72 वर्ग किमी था जो अब 365 वर्ग किमी हो गया है। इसी तरह वोटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है। पहले 80 वार्ड थे और अब यह 100 हो गए हैं। नैनी, फाफामऊ और झूंसी के विस्तारित क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर लिया गया है। शहर की आबादी भी 2011 की जनगणना के मुकाबले बढ़कर 15.50 लाख हो गई है। ऐसे में चुनाव ऊंट किस करवट बैठता है इसके लि प्रत्याशियों को पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी हैं। चार मई को प्रयागराज में मतदान होगा। 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। संजय कुमार खत्री, डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी