एक से अधिसूचना, 8 फरवरी तक नामांकन
प्रयागराज (ब्यूरो)। 8 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा। इसके बाद 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 फरवरी को नामांकन वापसी का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान कराया जाएगा। बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन का आप्शन दिया है। प्रत्याशी सुविधा ऐप के जरिए अपना नामांकन करा सकेंगे। अपना शपथ पत्र और जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। प्रत्याशियों को शपथ पत्र और नामांकन की हार्ड कॉपी निर्वाचन अधिकारी के पास भिजवानी होगी।किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव
प्रयागराज की बारह विधानसभाओं में किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा यह भी जारी होगा। मतलब कौन सी सीट किसके लिए आरक्षित की गई है यह निश्चित हो चुका है। फाफामऊ, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तरी, इलाहाबाद दक्षिण सामान्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं सोरांव, बारा और कोरांव को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।