नगर निगम की शह पर चल रहे अवैध होर्डिंग का कारोबार करने वालों की नींद उड़ी है. शहर में अवैध होर्डिंग लगा कर विज्ञापन करने वालो की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बिना लाइसेंस धारक एजेंसियों ने अपनी कई अवैध होर्डिगों पे लगी हुई फ्लैक्स व पोस्टर को खुद से ही हटा लिया है. नगर निगम के अफसरों ने भी बिना लाइसेंस के होर्डिंग लगाने की खबर का संज्ञान लेते हुए आधा दर्ज ऐड एजेंसियों को नोटिस भेजा है. नोटिस मिलते ही अवैध कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निगम अब इन लोगों से होर्डिंग लगाने की अवधि से कर वसूल करने की तैयारी कर रहा है। जिससे होर्डिंग लगाने वालों की नींद उड़ी हुई है। शहर में अवैध होर्डिंग पर तो निगम कार्यवाही की तैयारियां कर रहा जबकि शहर के प्रवेश करने वाले नगर निगम के क्षेत्र में भी काफी संख्या में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रोड पर प्रचार वाले होर्डिंग लगा कर एजेसियां लाखो रुपये का टैक्स चोरी कर रही हैं। जिससे नगर निगम को साल भर में करोड़ों की चपत लग रही है। इसी क्रम में झूंसी के अंदावा चौराहे पर कई बड़ी होर्डिंग सालों से लगी हंै। जिस पर एक कंपनी का विज्ञापन किया गया है। इस होर्डिंग पर भी अनुज्ञा संख्या नदारद है।

Posted By: Inextlive